scorecardresearch
 

कंपनी में सैलरी संकट के बीच 7 महीने में ही CEO का इस्तीफा, अब Byju's का क्या होगा?

Byjus India CEO Quits : बायजू इंडिया के सीईओ Arjun Mohan के इस्तीफे को Buju's के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि पहले से ही कंपनी कई संकटों से घिरी हुई है. अर्जुन मोहन ने सात महीने पहले ही बायजू इंडिया की कमान संभाली थी.

Advertisement
X
बायजू इंडिया सीईओ ने 7 महीने में दे दिया इस्तीफा
बायजू इंडिया सीईओ ने 7 महीने में दे दिया इस्तीफा

नकदी संकट से जूझ रही एडुटेक फर्म बायजूस की मुसीबतें (Byjus Crisis) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले ऑफिस बंद और फिर कर्मचारियों पर सैलरी संकट जैसे मुद्दे खासे चर्चा में रहे, अब बायजू रविंद्रन के नेतृत्व वाली कंपनी को एक और तगड़ा झटका लगा है. बायजूस इंडिया के सीईओ (Byju's India CEO) अर्जुन मोहन (Arjun Mohan) ने कंपनी का साथ छोड़ते हुए अलविदा बोल दिया है. खास बात ये है कि उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग के सालभर के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है. 

Advertisement

7 महीने बाद ही दे दिया इस्तीफा
बायजू इंडिया के सीईओ Arjun Mohan के इस्तीफे को Buju's के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि पहले से ही कंपनी कई संकटों से घिरी हुई है. अर्जुन मोहन ने सात महीने पहले ही बायजू इंडिया की कमान संभाली थी. एडुटेक फर्म की ओर से सोमवार 15 अप्रैल को इस संबंध में एक बयान जारी कर जानकारी शेयर की गई है. इसमें कहा गया है कि Byjus India के सीईओ के इस्तीफे के बाद अब कंपनी फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) डेली ऑपरेशनल जिम्मेदारियों को फिर शुरू कर रहे हैं.

आर्थिक संकट-छंटनी और अब CEO आउट
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तीफा देने के बाद अर्जुन मोहन बायजूस में एक एक्सटर्नल एडवाइजर का रोल निभाते रहेंगे. सबसे खास बात ये है कि बायजू लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रही है. सैलरी संकट के बीच कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी भी देखने को मिली है. यही नहीं कंपनी के कुछ निवेशकों की वजह से कानूनी लड़ाई भी देखने को मिल रही है. बायजू ने बीते दिनों राइट्स इश्यू के जरिए 20 करोड़ डॉलर जुटाए, लेकिन इसके इस्तेमाल में भी कंपनी को अड़चन पेश आ रही है. 

Advertisement

Byju's के 4 इन्वेस्टर्स प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक-15 ने राइट इश्यू के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में यह कहते हुए याचिका दायर की कि इससे कंपनी की शेयरधारिता में बदलाव होगा. इन सब परेशानियों के बीच एक के बाद एक बड़े विकेट कंपनी से गिरते जा रहे हैं. 

फाउंडर बोले- 'ये 3.0 की शुरुआत...'
बायजूस फाउंडर रवींद्रन ने चुनौतीपूर्ण दौर में BYJU'S को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट काम करने के लिए अर्जुन मोहन की सराहना की और कहा कि कंपनी एक रणनीतिक सलाहकार के रूप में उनके योगदान के लिए तैयार हैं. रविंद्रन के मुताबिक, ये Byju's 3.0 की शुरुआत है. एक बयान में कहा गया है कि इस नई शुरुआत में बायजू रवींद्रन एक बार फिर से कंपनी के दैनिक कार्यों का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement