
कैडबरी की चॉकलेट में क्या बीफ का अंश होता है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन इस बीच कैडबरी इंडिया ने ट्वीट कर मामले में अपना पक्ष रखा है. कैडबरी (@DairyMilkIn) ने सफाई देते हुए कहा कि उसके उत्पाद 100 फीसदी वेज होते हैं और लोगों को भी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से पहले तथ्यों की पूरी जांच करनी चाहिए.
भारत में बने उत्पाद अलग
कैडबरी इंडिया ने एक बयान में कहा, 'ट्वीट में जो स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है, वह भारत में बने Mondelez/Cadbury इंडिया के उत्पादों के बारे में नहीं है. भारत में बनने और बिकने वाले सभी उत्पाद 100 फीसदी वेजिटेरियन हैं और रैपर्स पर बने हरे डॉट इसकी पुष्टि करते हैं.'
क्या है मामला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शेयर कर यह दावा किया जा रहा था कि कंपनी अपने कई उत्पादों में जिलेटिन gelatin का इस्तेमाल करती है और कंपनी ने खुद यह कहा है कि वह इसमें हलाल मीट का इस्तेमाल करती है.
असल में यह मामला ऑस्ट्रेलिया का था और कैडबरी ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में बताया था कि उसके उत्पादों में जो बीफ इस्तेमाल होता है, वह हलाल मीट होता है. इस तरह के जवाब मिलते ही दुनिया के कई देशों के हिंदू ग्राहक सोशल मीडिया पर कैडबरी के खिलाफ फायर हो गए.
यह सवाल पूछा जाने लगा कि बाकी देशों और खासकर भारत के उत्पादों में क्या होता है? और कैडबरी हिंदुओं को क्यों बीफ खाने को मजबूर कर रही है. इसे लेकर कैडबरी के बॉयकॉट तक का अभियान चलाया जाने लगा.