scorecardresearch
 

Cadbury की चॉकलेट में क्या बीफ होता है, जानें कंपनी ने क्या बताया?

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शेयर कर यह दावा किया जा रहा था कि कंपनी अपने कई उत्पादों में जिलेटिन (gelatin) का इस्तेमाल करती है और कंपनी ने खुद यह कहा है कि वह इसमें हलाल मीट का इस्तेमाल करती है.

Advertisement
X
कैडबरी के चॉकलेट को लेकर चर्चाएं (फोटो: Facebook)
कैडबरी के चॉकलेट को लेकर चर्चाएं (फोटो: Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैडबरी के उत्पादों को लेकर सवाल
  • कंपनी ने दी अफवाहों को लेकर सफाई

कैडबरी की चॉकलेट में क्या बीफ का अंश होता है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन इस बीच कैडबरी ​इंडिया ने ट्वीट कर मामले में अपना पक्ष रखा है. कैडबरी (@DairyMilkIn) ने सफाई देते हुए कहा कि उसके उत्पाद 100 फीसदी वेज होते हैं और लोगों को भी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से पहले तथ्यों की पूरी जांच करनी चाहिए. 

Advertisement

भारत में बने उत्पाद अलग 

कैडबरी इंडिया ने एक बयान में कहा, 'ट्वीट में जो स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है, वह भारत में बने Mondelez/Cadbury इंडिया के उत्पादों के बारे में न​हीं है. भारत में बनने और बिकने वाले सभी उत्पाद 100 फीसदी वेजिटेरियन हैं और रैपर्स पर बने हरे डॉट इसकी पुष्टि करते हैं.' 

Cadbury tweet

क्या है मामला 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शेयर कर यह दावा किया जा रहा था कि कंपनी अपने कई उत्पादों में जिलेटिन gelatin का इस्तेमाल करती है और कंपनी ने खुद यह कहा है कि वह इसमें हलाल मीट का इस्तेमाल करती है. 

असल में यह मामला ऑस्ट्रेलिया का था और कैडबरी ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में बताया था कि उसके उत्पादों में जो बीफ इस्तेमाल होता है, वह हलाल मीट होता है. इस तरह के जवाब मिलते ही दुनिया के कई देशों के हिंदू ग्राहक सोशल मीडिया पर कैडबरी के खिलाफ फायर हो गए.

Advertisement
Cadbury Aus

यह सवाल पूछा जाने लगा कि बाकी देशों और खासकर भारत के उत्पादों में क्या होता है? और कैडबरी हिंदुओं को क्यों बीफ खाने को मजबूर कर रही है. इसे लेकर कैडबरी के बॉयकॉट तक का अभियान चलाया जाने लगा. 

Advertisement
Advertisement