scorecardresearch
 

कैट ने सरकार को भेजी 141 स्टार्ट-अप्स की सूची, कहा- चीनी निवेश की हो जांच

कैट का मानना है कि चीनी निवेश एक सुनियोजित तरीके से भारतीय इन्नोवेशन और टेक्नोलॉजी पर चीनी कब्जे का एक रणनीतिक कदम है.

Advertisement
X
चीन के खिलाफ कैट का मोर्चा
चीन के खिलाफ कैट का मोर्चा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीनी निवेश को लेकर कैट का पीयूष गोयल को पत्र
  • कैट ने स्टार्ट-अप में चीनी निवेश को बताया खतरा
  • निवेश के बहाने चीनी पहुंचा सकता है नुकसान

अनेक भारतीय स्टार्ट-अप्स में चीनी निवेशों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजा है, जिसमें विभिन्न सेक्टर में काम करने वाली भारतीय कंपनियों में चीनी कंपनियों के निवेश का जिक्र किया गया है. कैट का मानना है कि चीनी निवेश एक सुनियोजित तरीके से भारतीय इन्नोवेशन और टेक्नोलॉजी पर चीनी कब्जे का एक रणनीतिक कदम है. संगठन ने पीयूष गोयल से ऐसी सभी भारतीय कंपनियों की जांच कराने की मांग की है. 

Advertisement

कैट ने इस संबंध में 141 प्रमुख भारतीय स्टार्ट-अप्स की सूची पीयूष गोयल को भेजी है, जिनमें चीनी निवेश हैं. ये भारतीय कंपनियां आतिथ्य, दैनिक उपभोग्य सामग्रियों, खाद्य वितरण, सूचना प्रौद्योगिकी, रसद, भुगतान ऐप , ई-कॉमर्स, यात्रा, परिवहन, फार्मास्यूटिकल्स, बीमा, शेयर बाजार, स्वास्थ्य देखभाल, नेत्र देखभाल, खेल ऐप वगैरह से संबंधित हैं. इस सूची के अनुसार विविध क्षेत्रों में चीनी कंपनियों ने अर्थव्यवस्था के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को निवेश के लिए पकड़ा है. 

चीनी निवेश की हो जांच

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल इन कंपनियों की जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच अनेक प्रासंगिक प्रश्नों पर आधारित हो, जिसमें मुख्य रूप से भारतीय कंपनियों में चीनी निवेश द्वारा नियंत्रण का अनुपात कितना है? इन कंपनियों द्वारा अर्जित डेटा भारत में या विदेश में है? डेटा की सुरक्षा और सावधानियां क्या हैं? क्या कोई भी भारतीय स्टार्ट-अप चीनी तकनीक का उपयोग कर रहा है और अगर ऐसा है तो इनमें किसी भी तरह कीअंतर्निहित जासूसी तकनीक तो नहीं है, जैसे सवाल बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि चीन विश्व के अनेक देशों में विभिन्न तरीकों के साथ जासूसी करता है. यह दूर-दराज, संवेदनशील खुफिया सूचनाओं तक पहुंच हासिल करने के लिए साइबर जासूसी समेत कई तरह के हथकंडे अपनाता है. चीन अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सूचना एकत्र करने के उद्देश्य से वित्तीय और औद्योगिक जासूसी में भी लगा हुआ है. साथ ही विदेशों में असंतोष की निगरानी भी करता है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, फ्रांस सहित विभिन्न देशों में चीनी घुसपैठ के संदेह वाले कंप्यूटर घुसपैठ के कई मामले पाए गए हैं. 

डेटा में सेंधमारी का शक

भरतिया और खंडेलवाल ने कहा की सार्वजनिक सूचना तंत्र में उपलब्ध जानकारियों में कहा गया है कि चीन न केवल चीनी खुफिया सेवाओं बल्कि राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों, सामान्य रूप से निजी कंपनियों, कुछ प्रकार के स्नातक छात्रों सहित कई तरीकों के माध्यम से इन्नोवेशन की चोरी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाने में अग्रणी है. 

कैट का कहना है कि भारत में जिस तरीके से चीनी कंपनियों द्वारा निवेश किया गया है, वो इस तरह के निवेश के पीछे के वास्तविक सत्य को समझने के लिए जरूरी हैं. विभिन्न चीनी कंपनियों द्वारा भारतीय लोगों के महत्वपूर्ण डेटा और भारतीय आर्थिक केंद्रों पर हावी होने की दिशा में एक नियोजित रणनीति है. इसलिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय स्टार्ट-अप के कामकाज और व्यापार मॉड्यूल की गहराई से जांच करने की जरुरत है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement