scorecardresearch
 

Campus Activewear IPO GMP: 105 रुपये पर पहुंचा ग्रे मार्केट प्रीमियम, आज पैसे लगाने का आखिरी मौका

Campus Activewear IPO सब्स्क्रिप्शन के लिए 26 अप्रैल को खुला और आज 28 अप्रैल इसमें पैसे लगाने की आखिरी तारीख है. शुरुआती दो दिनों की बिडिंग में इसे 3.21 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) हाथों-हाथ ले रहे हैं.

Advertisement
X
ग्रे मार्केट में और बढ़ा प्रीमियम
ग्रे मार्केट में और बढ़ा प्रीमियम

कैम्पस (Campus) ब्रांड नाम से स्पोर्ट्स शूज व अन्य प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी Campus Activewear Ltd का आईपीओ इन्वेस्टर्स को बाजार में पैसे कमाने का बढ़िया दे रही है. आज गुरुवार इस आईपीओ (Campus Activewear IPO) को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है. ग्रे मार्केट में यह शानदार 105 रुपये के प्रीमियम (Grey Market Premium) पर ट्रेड कर रहा है. इससे पता चलता है कि यह आईपीओ इन्वेस्टर्स को अच्छी कमाई करा सकता है.

Advertisement

अब तक मिल चुका इतना सब्स्क्रिप्शन

Campus Activewear IPO सब्स्क्रिप्शन के लिए 26 अप्रैल को खुला और आज 28 अप्रैल इसमें पैसे लगाने की आखिरी तारीख है. शुरुआती दो दिनों की बिडिंग में इसे 3.21 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) हाथों-हाथ ले रहे हैं. दो ही दिन में रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 3.94 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस आईपीओ में QIB के हिस्से को सबसे कम 0.13 गुना और Non Institutional Buyers के हिस्से को सबसे ज्यादा 5.67 गुना सब्सक्राइब किया गया है. कर्मचारियों के हिस्से को 1.42 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है.

ग्रे मार्केट में मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

ग्रे मार्केट को देखें तो वहां भी इस आईपीओ को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. Campus Activewear IPO की जीएमपी लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को यह 100 रुपये पर था, जो गुरुवार की सुबह 105 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका जीएमपी (Campus Activewear IPO GMP) ऐसे समय बढ़ रहा है, जब दूसरी ओर शेयर बाजार (Share Market) गिरावट का शिकार है. एनालिस्ट का मानना है आज बिडिंग के अंतिम दिन इस आईपीओ का जीएमपी और ऊपर जा सकता है.

Advertisement

इतनी बढ़त के साथ हो सकती है लिस्टिंग

अगर ग्रे मार्केट सेंटिमेंट लिस्टिंग में रिफ्लेक्ट हुआ तो, कैंपस एक्टिववीयर का स्टॉक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर इश्यू प्राइस से करीब 35 फीसदी ऊपर लिस्ट हो सकता है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Campus Activewear IPO Price Band) 278 रुपये से 292 रुपये तक तय किया गया है. अगर मौजूदा जीएमपी के हिसाब से लिस्टिंग हुई तो इसका शेयर बाजार में 397 रुपये पर लिस्ट होगा. बाजार के जानकर मान रहे हैं कि शानदार जीएमपी से इस आईपीओ के प्रति लोगों का सेंटिमेंट मजबूत हो सकता है. इससे अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन में भी तेजी देखने को मिल सकती है.

 

Advertisement
Advertisement