scorecardresearch
 

'कैश ही किंग है', सिर्फ इतने लोगों को पसंद है UPI से पेमेंट करना- सर्वे की रिपोर्ट

मार्केट रिसर्च एंड सर्वे एजेंसी एक्सिस माई इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी खरीदारी करने के लिए नकद पेमेंट सबसे पसंदीदा तरीका बना हुआ है. सर्वे के नए रिपोर्ट से पता चला है कि अक्टूबर महीने के लिए केवल 10 फीसदी भारतीय ही यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करना पसंद करते हैं.

Advertisement
X
कैश में पेमेंट करना पसंद करते हैं अधिक लोग.
कैश में पेमेंट करना पसंद करते हैं अधिक लोग.

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स (Online Shopping) पर चले रहे ऑफर में लोगों ने जमकर खरीदारी की है. साथ ही बाजारों में भी जमकर भीड़ उमड़ रही है. दशहरे के उत्सव को मनाकर लोग अब दिवाली की तैयारियों में जुट गए हैं. त्योहारी सीजन में जमकर चल रही खरीदारी के बीच एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय लोग खरीदारी के लिए किस तरह से पेमेंट करना पसंद करते हैं. वे ऑनलाइन पेमेंट करने में सहज हैं या फिर अभी भी उन्हें नोट गिनकर ही दुकानदार को पकड़ाना ही पसंद है.

Advertisement

नकद पेमेंट करना पसंद

मार्केट रिसर्च एंड सर्वे एजेंसी एक्सिस माई इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी खरीदारी करने के लिए नकद पेमेंट सबसे पसंदीदा तरीका बना हुआ है. सर्वे के नए रिपोर्ट से पता चल है कि अक्टूबर महीने के लिए केवल 10 फीसदी भारतीय ही यूपीआई (UPI) के माध्यम से पेमेंट करना पसंद करते हैं. वहीं, 8 फीसदी लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड (Debit Card) से पेमेंट करना पसंद करते हैं.

'कैश ही किंग'

रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए, एक्सिस माई इंडिया के प्रसिडेंट और एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा- 'कैश ही किंग बना हुआ है. हालांकि, यूपीआई और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल जैसे पेमेंट के डिजिटल तरीके भी तेजी से बढ़ रहे हैं.' रिपोर्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी के बीच भारी अंतर का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, 14 फीसदी व्यक्तियों ने कहा कि वे अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी करेंगे. वहीं, लगभग 78 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अभी भी अपने घरों के पास स्थानीय खुदरा स्टोर से खरीदारी करना पसंद करेंगे.

त्योहारी सीजन में डिमांड

सर्वे से पता चलता है कि डिमांड का वजन ऑफलाइन की ओर अधिक झुक रहा है. साथ ही यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी त्योहारी सीजन के दौरान डिमांड में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन मार्केटप्लेस मीशो ने इस साल फेस्टिव सेल ऑर्डर वॉल्यूम में ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन को पीछे छोड़ दिया है. यह फ्लिपकार्ट के बाद दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरा है.

टॉप पर फ्लिपकार्ट ग्रुप

फेस्टिव सेल्स पाई में मीशो के ऑर्डर की हिस्सेदारी 21 फीसदी रही, जबकि फ्लिपकार्ट ग्रुप प्लेटफॉर्म्स ने 49 फीसदी शेयर के साथ मार्केट में टॉप पर रहा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन यूनिकॉर्न, ओला इलेक्ट्रिक ने भी एस1 ई-स्कूटर की बिक्री में 4 गुना वृद्धि दर्ज की है.


 

Advertisement
Advertisement