scorecardresearch
 

CBDT ने अब तक इतने करोड़ लोगों को जारी किया इनकम टैक्स रिफंड! ट्वीट कर दी जानकारी

सुबह से इनकम टैक्स की साइट के क्रैश होने से परेशान आयकरदाताओं के लिए एक अच्छी खबर भी है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी दी है कि उसने देश के करोड़ों आयकरदाताओं को इनकम टैक्स रिफंड जारी कर दिया है. जानिए और क्या कहा सीबीडीटी ने...

Advertisement
X
आयकर (सांकेतिक फोटो)
आयकर (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉरपोरेट जगत को 1.3 लाख करोड़ रुपये का रिफंड
  • 1 अप्रैल 2020 से 29 मार्च 2021 तक के रिफंड जारी
  • बढ़ी आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख

सुबह से इनकम टैक्स की साइट के क्रैश होने से परेशान आयकरदाताओं के लिए एक अच्छी खबर भी है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी दी है कि उसने देश के करोड़ों आयकरदाताओं को इनकम टैक्स रिफंड जारी कर दिया है. जानिए और क्या कहा सीबीडीटी ने...

Advertisement

2.37 करोड़ करदाताओं को रिफंड
आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि उसने 2.37 करोड़ से अधिक करदाताओं के लिए आयकर रिफंड जारी किया है. इसमें 2,33,78,418 व्यक्तिगत करदाताओं को 85,012 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया.

कॉरपोरेट जगत को मिले 1.3 लाख करोड़ रुपये
विभाग ने जानकारी दी कि कॉरपोरेट जगत से जुड़े 2,85,438 आयकर रिटर्न मामलों के लिए 1,39,817 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. सीबीडीटी ने कहा कि ये रिफंड उसने 1 अप्रैल 2020 से 29 मार्च 2021 तक जारी किए हैं.

साइट से हटा आधार-पैन का लिंक
सरकार ने आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तय की है. इसके बाद इन दस्तावेजों को लिंक करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसी के चलते सुबह से इनकम टैक्स विभाग की साइट को बड़ी संख्या में लोग एक्सेस करने लगे और उसकी साइट क्रैश कर गई. इसके बाद शाम 7 बजे के आसपास विभाग की साइट पर से आधार और पैन को जोड़ने वाला लिंक दिखना बंद हो गया.
 

Advertisement
साइट से हटा आधार-पैन जोड़ने का लिंक
साइट से हटा आधार-पैन जोड़ने का लिंक

आखिरी समय में आगे खिसकी तारीख
इनकम टैक्स की साइट क्रैश होने से आधार और पैन लिंक करने में आई दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च के आखिरी घंटों में आयकरदाताओं को राहत दी. सरकार ने अब इसे लिंक करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दी है. हालांकि सरकार ने इसके पीछे कोविड की चुनौतियों का हवाला दिया है.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement