शेयर बाजार (Share Market) में बीते कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं, तो कई कंपनियों के शेयर भी तूफानी तेजी के साथ रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. ऐसा ही एक कंपनी है सीडीएसएल, जिसका शेयर शुक्रवार को रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. CDSL Share में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और निवेशकों की जोरदार कमाई हुई. आइए जानते हैं कंपनी के शेयर में आए इस उछाल के पीछे आखिर कारण क्या है?
2335 रुपये के हाई पर पहुंचा शेयर
Stock Market में ऐसे कई शेयर हैं, जो कम समय में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुए हैं और इनमें सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड यानी सीडीएसएल का शेयर भी शामिल है. बात करें शुक्रवार की परफॉर्मेंस की, तो मार्केट ओपन होने के साथ ये शेयर 2160 रुपये के लेवल पर खुला था. इसके बाद अचानक स्टॉक में तेजी आती चली गई और ये 23,35.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. यहां बता दें कि ये आंकड़ा CDCL Share का 52 वीक का हाई लेवल है.
बढ़कर इतना हो गया मार्केट कैप
CDSL शेयर में 16 फीसदी के उछाल का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी दिखाई दिया और ये बढ़कर 24370 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को एक झटके में ही शेयर के भाव में 300 रुपये से ज्यादा का उछाल आ गया. बीते कारोबारी दिन गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर मार्केट क्लोज होने पर इस शेयर का भाव 2010 रुपये था. कंपनी के शेयर में बीते पांच कारोबारी सत्रों में ही 14.72 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है.
5 साल में 10 गुना हुआ निवेशकों का पैसा
साल 1999 में स्थापित सीडीएलएल कंपनी सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रिक फॉर्म में अपने पास डिपॉजिट करती है. ये पहली ऐसी कंपनी है, जिसने 10 करोड़ Demat Account रजिस्टर किए हैं. कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इस शेयर में पैसे लगाने वालों को बीते एक साल में 107 फीसदी का रिटर्न मिला है, यानी उनकी निवेश की गई रकम दोगुनी हो गई है. इसके अलावा अगर बात करें पिछले पांच साल की, तो निवेशकों को मिले रिटर्न का आंकड़ा 949.50 फीसदी रहा है और एक शेयर का भाव 2090.30 रुपये बढ़ा है. इसका मतलब है कि कंपनी में पैसे लगाने वाले निवेशकों की रकम इन अवधि में 10 गुना से ज्यादा हो गई है.
ये है शेयर में तेजी के पीछे की बड़ी वजह!
अगर बात करें CDSL Share में अचानक आई इस तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो इसके पीछे की एक बड़ी वजह कंपनी की ओर से किया गया एक ऐलान माना जा रहा है. दरअसल, सीडीएसएल ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा है कि कंपनी ने पहली बार अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर (Bonus Share) देने पर वितार करने की बात कही है. हालांकि, इसकी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है. कंपनी ने फाइलिंग में कहा है कि सीडीएसएल कंपनी बोर्ड ने 2 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक बुलाई है और इसमें बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)