केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को राहत देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने एलटीसी स्पेशल कैश पैकेज (वाउचर) स्कीम के बिलों को निपटाने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब इसे 31 मई 2021 तक कर दिया गया है.
गौरतलब कि LTC स्पेशल कैश पैकेज स्कीम के बिलों के फुल एवं फाइनल सेटलमेंट की पहले लास्ट डेट 31 मार्च, 2021 थी, जिसे बाद में सरकार ने बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 कर दिया था. अब इसे 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.
वित्त मंत्रालय ने जारी किया मेमो
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने इस बारे में ऑफिस मेमोरंडम जारी कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने अपने मेमो में कहा है, 'इस विभाग के पास ऐसे आग्रह आ रहे थे कि बिलों या क्लेम को जमा करने और निपटाने की डेट को 30 अप्रैल, 2021 से आगे बढ़ाया जाए. कोविड-19 महामारी से उपजे हालात को देखते हुए यह तय किया गया है कि बिलों को जमा करने और निपटाने का काम 31 मई 2021 तक हो जाना चाहिए.'
हालांकि विभाग ने यह भी कहा है कि इस स्कीम के तहत किसी भी खरीद के लिए भुगतान 31 मार्च, 2021 के बाद का नहीं होनी चाहिए.
क्या है स्कीम
गौरतलब कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ही सरकार ने एक LTC स्पेशल कैश पैकेज स्कीम का ऐलान किया था, जिसे LTC वाउचर स्कीम भी कहा जाता है.
लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों के लिए यात्रा करना असंभव जैसा था, इसलिए सरकार ने यह तय किया कि इसके बदले कर्मचारी कुछ वस्तुओं की खरीद करें और उसका बिल या क्लेम दिखाकर अपने विभाग से रीइम्बर्समेंट हासिल करें.