scorecardresearch
 

खुलासा: दिल्ली में लड़की पर एसिड अटैक, Flipkart से खरीदा था तेजाब... एक्शन के मूड में सरकार

Delhi Acid Attack के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की शिकार लड़की की छोटी बहन ने उनकी शिनाख्त की है. पुलिस के मुताबिक, हमले की योजना 20 साल के सचिन अरोड़ा ने बनाई थी, जबकि उसकी मदद 19 साल के हर्षित अग्रवाल और 22 साल के वीरेंद्र सिंह ने की थी.

Advertisement
X
दिल्ली एसिड अटैक के आरोपियों ने ऑनलाइन मंगाया था एसिड
दिल्ली एसिड अटैक के आरोपियों ने ऑनलाइन मंगाया था एसिड

दिल्ली के द्वारका इलाके में छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में नया पेंच सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए ऑनलाइन एसिड मंगाया था. शीर्ष सूत्रों ने आजतक के सहयोगी चैनल बिजनेस टुडे टीवी को बताया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की लड़की पर तेजाब हमले का स्वत: संज्ञान लिया है और अब फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा जाएगा. 

Advertisement

Flipkart अधिकारी हो सकते हैं तलब
सूत्रों की मानें तो उपभोक्ता मामलों का विभाग (Dept Of Consumer Affairs) जल्द ही Flipkart को अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे प्रोडक्ट बेचने के संबंध में कारण बताओ नोटिस भेजेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन से पूछा जाएगा, 'आखिर उन्हें दंडित क्यों नहीं किया जाना चाहिए.' जरूरत पड़ने पर सरकार अधिकारियों को तलब भी कर सकती है.

महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली तेजाब कांड मामले में महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि फ्लिपकार्ट से तेजाब खरीदा गया था. दिल्ली के द्वारका में हुए लड़की पर तेजाब से हमले को गंभारता से लेते हुए महिला आयोग ने कंपनी और दिल्ली पुलिस को इस संबंध में नोटिस भेजा है. आयोग इस बात को परखेगा कि तेजाब खरीदने में सरकार के नियमों का पालन हुआ या नहीं.

Advertisement

पीड़िता सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती
ये मामला बुधवार सुबह का है, जब 17 वर्षीय किशोरी पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोशों ने एसिड फेंक दिया था. गंभीर हालत में लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देते हुए दिखाया गया है. 

CCTV फुटेज हो रहे वायरल
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने के बाद पुलिस ने इसके आधार पर जांच तेज की. फुटेज में देखा जा सकता है कि दो लड़के बाइक से आते हैं और छात्रा पर एसिड फेंक देते हैं. दोनों युवकों ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था. इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए. पीड़िता के कहने पर उसकी छोटी बहन घर जाकर अपने पिता को बुलाकर लाई, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

 

Advertisement
Advertisement