scorecardresearch
 

Elon Musk ने चैरिटी में दिए 5.7 बिलियन डॉलर के शेयर, टैक्स बचाने में होगा फायदा

टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनी के 5.7 अरब डॉलर के शेयर दान किए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उन्हें टैक्स बेनेफिट होगा. जानिए कितना टैक्स देना होगा Elon Musk को...

Advertisement
X
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (File Photo : Reuters)
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (File Photo : Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल नवंबर में दान किए शेयर
  • नवंबर में बेचे थे टेस्ला के 10% शेयर

टेस्ला इंक (Tesla Inc.) के चीफ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी कंपनी के 50 लाख से ज्यादा शेयर चैरिटी में डोनेट कर दिए हैं. इन शेयर की अनुमानित कीमत 5.7 अरब डॉलर आंकी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे मस्क को टैक्स बचाने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

नवंबर में दान किए शेयर

अमेरिकी शेयर बाजार नियामक SEC के आंकड़ों के मुताबिक एलन मस्क ने 19 नवंबर से 29 नवंबर 2021 के बीच अपनी कंपनी के 50.4 लाख शेयर चैरिटी को दान किए हैं. जिस जिस दिन उन्होंने ये शेयर डोनेट किए उस दिन टेस्ला शेयर के बंद भाव के हिसाब से इनका कुल मूल्य 5.74 अरब डॉलर बैठता है. 

नवंबर की शुरुआत में एलन मस्क ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वो टेस्ला में अपनी 10% हिस्सेदारी को कम करेंगे. उनके ये शेयर इसी साल एक्सपायर होने वाले थे. इन शेयरों की बिक्री से उन्हें 16.4 अरब डॉलर की राशि मिली. इसी के साथ शेयरों की खरीद-फरोख्त से उन्हें जो लाभ हुआ है उसके लिए वो 2021 में 11 अरब डॉलर का टैक्स चुकाएंगे.

दान करने से बचेगा टैक्स

एलन मस्क के अपने शेयर चैरिटी में देने को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उन्हें टैक्स बचाने में मदद मिलेगी, क्योंकि डोनेशन में दिए गए शेयर को अगर बेचा जाए तो उन पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है. इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज में एसोसिएट फेलो बॉब लॉर्ड का कहना है कि इससे मस्क को बहुत बड़ा टैक्स बेनेफिट हो सकता है.

Advertisement

हालांकि निवेश सलाहकार और Gerber Kawasaki के सीईओ रॉस गर्बर का कहना है कि एलन मस्क ने पिछले साल 5.7 अरब डॉलर के शेयर चैरिटी में दिए. ये 2021 में अमेरिका में किया गया सबसे बड़ा डोनेशन है. मेरा अनुमान है कि वो 6 अरब डॉलर का टैक्स भरेंगे जबकि 5.7 अरब डॉलर चैरिटी में देंगे. अमेरिका को बनाने में ये एक अच्छा योगदान है.

Musk Foundation को दिया दान

एलन मस्क ने ये शेयर मस्क फाउंडेशन को दान किए हैं. बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के बाद वो अमेरिका में सबसे ज्यादा दान करने वाले व्यक्ति हैं. एलन मस्क, मस्क फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में काम करने के लिए ग्रांट देता है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement