scorecardresearch
 

Indian Economy: 'नहीं रुकेगी इकोनॉमी की रफ्तार...', चंद्रबाबू नायडू बोले- रहेगा PM मोदी को पूरा समर्थन

Chandra Babu Naidu ने एनडीए के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए दावा किया कि पिछले 10 साल में भारत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और भारत पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बना है.

Advertisement
X
एनडीए की बैठक में चंद्रबाबू नायडू ने किया पीएम मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन
एनडीए की बैठक में चंद्रबाबू नायडू ने किया पीएम मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई और इसमें सभी ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई. इस बीच गठबंधन के साथी तेलगुदेशन पार्टी (टीडीपी) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही. इस दौरान नायडू ने मोदी सरकार (Modi Govt) के बीते 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि देश जल्द ही दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी (India 3rd Largest Economy) बनने वाला है. 

Advertisement

10 साल में पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत

Chandra Babu Naidu ने संबोधित करते हुए एनडीए के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए दावा किया कि पिछले 10 साल में भारत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और Indian Economy दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरा है. नायडू ने आगे कहा कि देश की इकोनॉमी की ये तेज रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इस बार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.  

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा,'हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया.  

Advertisement

नीतीश कुमार बोले- पूरे 5 साल रहेगा साथ

इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू का समर्थन प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को जाता है. हमारा पूरा समर्थन नरेंद्र मोदी को रहेगा, पूरे 5 साल तक साथ रहेगा. अगली बार और बहुमत के साथ आएंगे. अब देश के साथ-साथ बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा. पूरा समर्थन करेंगे. हमलोग इनके साथ रहेंगे. ये जितना तेजी से काम करना चाहें, करें.

अबकी बार गठबंधन की सरकार

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.

चंद्रबाबू के समर्थन के बाद रॉकेट बना बाजार!
खास बात ये रही कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में BJP स्पष्ट बहुमत ना मिल पाने का असर 4 जून को चुनाव नतीजों वाले दिन शेयर बाजार पर भी देखने को मिला था और इसमें सुनामी देखने को मिली थी. लेकिन, इसके बाद लगातार तीन दिनों से शेयर बाजार उछाल पर है और शुक्रवार को जब NDA गठबंधन नेताओं ने नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन दिया और प्रधानमंत्री के रूप में उनके नाम के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया, तो इसके बाद बाजार में फिर एकदम से तेज उछाल देखने को मिला है. 

Advertisement

TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए खुला समर्थन देते हुए उनके नेतृत्व में देश की इकोनॉमी की तेज रफ्तार बरकरार रखने का दावा किया, तो शेयर बाजार (Stock Market) में तूफानी तेजी आ गई. सेंसेक्‍स 1440 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 76504 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 400 अंक चढ़कर 23,230 लेवल पर पहुंच गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement