scorecardresearch
 

TDP Related Stocks: नायडू बनेंगे CM... चुनाव में जीत के बाद रॉकेट बने TDP से जुड़े ये शेयर, 20% की तेजी

कंपनी के शेयरों में यह तेजी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी को मिली भारी जीत के बाद आया है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत देने की संभावना के कारण भी शेयरों में तेजी आई है.

Advertisement
X
टीडीपी से जुड़े शेयरों में शानदार तेजी
टीडीपी से जुड़े शेयरों में शानदार तेजी

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली. शेयर मार्केट में बुधावार को शानदार बढ़ोतरी के बाद ये शेयर भी तेजी के साथ चढ़े. इन कंपनियों का तेलुगु देशम पार्टी से सीधा कनेक्‍शन है. ऐसे में TDP के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इन शेयरों में शानदार तेजी आई है. 

Advertisement

5 जून को इन शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी आई. इन शेयरों में हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) और अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility) शामिल हैं. कंपनी के शेयरों में यह तेजी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी को मिली भारी जीत के बाद आया है. 

मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे चंद्रबाबू नायडू 
माना जा रहा है कि टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं वह एनडीए गठबंधन को भी समर्थन देने वाले हैं. एनडीए फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार सरकार गठबंधन वाली होगी. बीजेपी को बहुमत से 32 सीटें कम मिली हैं. 

दोनों कंपनियों का टीडीपी से क्‍या कनेक्‍शन 
NSE पर अमारा राजा एनर्जी के शेयर दोपहर 1 बजे 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1,217.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट (MD) गल्ला जयदेव हैं, ये टीडीपी से 2 बार सांसद रहे हैं और लोकसभा में टीडीपी के नेता भी रहे हैं. हालांकि इस बार ये चुनाव मैदान में नहीं थे. 

Advertisement

वहीं टीडीपी से जुड़ी दूसरी कंपनी हेरिटेज फूड्स के शेयर एनएसई पर करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 544 रुपये प्रति शेयर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने ही की थी. यह कंपनी डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्‍चर तीन सेगमेंट में कारोबार करती है. 

3 दिन में 38 फीसदी चढ़ा ये शेयर 
हेरिटेज फूड्स के शेयरों में पिछले 3 दिन में करीब 38 फीसदी की तेजी आई है. इस साल अब तक इस शेयर में करीब 80 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है. यह कंपनी 11 राज्‍यों में डेयरी का प्रोडक्‍ट्स बेचती है. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement