भारत के चंद्रयान-3 ( Chandrayaan-3) की सफलता का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला है. गुरुवार को Stock Market के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले, एक ओर जहां बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) खलते ही जोरदार 300 अंक की उछल के साथ 65,700 के लेवल को पार कर गया, तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 100 अंक से ज्यादा उछलकर 19,500 के पार कारोबार कर रहा है.
चांद पर तिरंगा, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
बुधवार 23 अगस्त 2023 का दिन भारत के इतिहास में एक बड़ी सफलता वाला दिन साबित हुआ. देश के मून मिशन चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर (Chandrayaan Vikram Lander) के चंद्रमा की सतह पर उतरकर भारत का झंडा दुनिया में बुलंद कर दिया. चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने वाला ये पहला देश बन गया है.
इसमें टाटा से लेकर गोदरेज तक देश की तमाम बड़ी कंपनियों ने अपना योगदान दिया है, तो पहले से ही माना जा रहा था कि गुरुवार को शेयर बाजार में बहार देखने को मिल सकती है और हुआ भी उम्मीद के मुताबिक ही. 24 अगस्त को Share Market ने शानदार शुरुआत की. सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 233.30 अंक या 0.36 फीसदी चढ़कर 65,666.60 पर और निफ्टी 71.50 अंक या 0.37 फीसदी उछलकर 19,515.50 प ओपन हुआ.
Nifty इंडेक्स में भी जोरदार तेजी
मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ लगभग 1,575 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर ओपन हुए, तो वहीं 354 शेयरों ने गिरावट के साथ शुरुआत की. मार्केट में 96 शेयर बिना किसी बदलाव के खुले. Nifty पर अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एलएंडटी, विप्रो और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा बढ़त लेने वाले शेयरों में शामिल रहे, तो वहीं एनटीपीसी, आयशर मोटर्स और सिप्ला के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है.
खबर लिखे जाने तक कारोबार के दौरान ही सुबह 9.25 बजे पर BSE Sensex 458.33 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी लेते हुए 65,891.63 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 136.30 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 19,580.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
मून मिशन में शामिल कंपनियों के शेयर दौड़े
ISRO के मून मिशन Chandrayaan-3 में बड़ो रोल प्ले करने वाली स्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है. बाजार स्टार्ट होते ही चंद्रयान-3 मिशन में LVM-3 M-4 को बनाने में बड़ा योगदान देने वाली कंपनी लॉर्सन एंड ट्रूबो (L&T) का शेयर 1.60 फीसदी की उछाल के साथ 2,761 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर (HAL Share) ने बाजार की शुरुआत के साथ ही 52-वीक के हाई लेवल को छू लिया. ये 4,135 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ.
10 से 12 फीसदी तक उछले स्टॉक
चंद्रयान मिशन में योगदान देने वाली अन्य कंपनियों के शेयरों की बात करें तो Centum Electronics Ltd का स्टॉक आज फिर 10.36 फीसदी चढ़कर 1,813.65 रुपये पर पहुंच गया. BHEL के शेयर में भी 1.37 फीसदी की तेजी आई और ये 111 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, बीएचईएल का शेयर मार्केट खुलते ही 112 रुपये के पार पहुंच गया था.
इसके अलावा MTAR Technologies Ltd का शेयर 7.81 फीसदी चढ़कर 2,394.00 पर पहुंच गया है और निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई करा रहा है. बीते कारोबारी दिन बुधवार को एमटीएआर का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था.
मिशन में जरूरी सामान मुहैया कराने वाली एक और कंपनी Paras Defence and Space Technologies Ltd का स्टॉक मार्केट खुलने के साथ ही 12.45 फीसदी तक उछल गया और ये 807.05 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. चंद्रयान-3 के लैंडिंग डे पर ये शेयर कारोबार खत्म होने पर 5.76 फीसदी की तेजी के साथ उछलकर 719.95 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ था.
इसके अलावा Mishra Dhatu Nigam Ltd का शेयर 1.69 फीसदी उछलकर 415.00 रुपये पर और Tata Steel Stcok एक फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा Godrej Industries Limited का शेयर भी 3.49 फीसदी की तेजी लेते हुए 549.55 रुपये पर पहुंच गया है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)