इस बार 1 सितंबर से रसोई गैस के दाम बढ़ने जा रहे हैं, तो मारुति सुजुकी ने भी कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं कुछ सरकारी नियमों में फेदबदल से भी आपकी जेब का बोझ बढ़ने वाला है. ऐसे में एक तरफ जहां सैलरी आने की खुशी है, वहीं महीने का बजट भी थोड़ा बहुत बिगड़ने का डर...
महंगी होगी रसोई गैस!
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें लगातार दो महीने से बढ़ रही है. जुलाई और अगस्त दोनों महीने की पहली तारीख को इसकी कीमत में 25-25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई. इसके सितंबर में भी 25 रुपये महंगा होने की संभावना है. हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दाम तय किए जाते हैं.
Maruti, Tata बढ़ांएगी कार की कीमतें
इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India ने भी पहली तारीख से अपने कार मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने हालांकि किस मॉडल के दाम कितने बढ़ाए गए हैं, ये नहीं बताया है लेकिन बढ़ती लागत के बोझ को कम करने के लिए वह ये दाम बढ़ा रही है. इससे पहले Tata Motors भी एक सितंबर से अपनी कारें महंगी करने की घोषणा कर चुकी है.
महंगा होगा कार इंश्योरेंस
मद्रास हाइकोर्ट ने सभी नई कार की खरीद पर बंपर-टू-बंपर कार इंश्योरेंस को अनिवार्य कर दिया है. ये कार बीमा 5 साल के लिए होगा. इससे आपके कार बीमा की किश्त महंगी होने की उम्मीद है.
नई BH-Series का रजिस्ट्रेशन
भारत सरकार ने हाल में नई Bharat Series मार्क में रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस तरह अब से ग्राहकों के पास BH-Series के तहत व्हीकल रजिस्टर कराने का नया मौका होगा. इस रजिस्ट्रेशन मार्क वाले वाहनों को राज्य बदलने पर उसे ट्रांसफर नहीं कराना होगा.
PAN-Aadhaar को लिंक कराना
सरकार ने PAN Card और Aadhaar Card को लिंक कराने की समयसीमा बढ़ा दी है. पहले ये लिमिट 30 जून थी, लेकिन अब ये 30 सितंबर 2021 है. इस तरह ये आखिरी महीना है अपने पैन को आधार से लिंक कराने का.
अनिवार्य होगा PF-Aadhaar Link कराना
सितंबर महीने से आपके एंप्लॉयर्स आपके प्रोविडेंट फंड (PF) खाते में अपना योगदान तभी जमा कर पाएंगे, जब आपका आधार कार्ड आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने उसकी सर्विस का लाभ उठाने, बेनिफिट लेने, पेमेंट लेने इत्यादि के लिए PF-Aadhaar Link कराना अनिवार्य कर दिया है.
GST नियम में बदलाव
हाल में GSTN ने जानकारी दी थी कि केन्द्रीय जीएसटी (CGST) का नियम-59 (6) पहली सितंबर से लागू होगा. इसके चलते पिछले दो महीने का GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले टैक्स पेयर्स अपना GSTR-1 रिटर्न भी दाखिल नहीं कर सकेंगे.
RBI को चेक से पेमेंट सिस्टम
चेक से पेमेंट (Cheque Payment) करने वालों के लिए भी सितंबर की पहली तारीख से अहम बदलाव होने जा रहा है. अब से 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करने पर आपको इसके भुगतान से पहले इसकी सूचना बैंक को देनी होगी. ये भारतीय रिजर्व बैंक क Positive Pay System है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) आज से इसकी शुरुआत कर रहा है. बाकी बैंक चरणबद्ध तरीके से इसे लागू करेंगे. अब बैक केवल उन्हीं चेक का भुगतान करेंगे जो पॉजिटिव पे सिस्टम पर रजिस्टर होंगे.
PNB ने घटाया बचत खातों पर ब्याज़
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 सितंबर से बचत खातों पर ब्याज घटाने का निर्णय किया है. अब इसे 2.90% वार्षिक पर फिक्स कर दिया गया है. ये नए बचत खातों के साथ-साथ पुराने बचत खातों पर भी लागू होगा.
ये भी पढ़ें: