दिवाली के फेस्टिव सीजन में बोनस और गिफ्ट (Diwali Bonus and Gift) का सिलसिला शुरू हो गया है. चेन्नई के ज्वैलरी शॉप (Jewellery shop) के एक मालिक ने अपने स्टाफ को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और बाइक दी है. ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने अपने स्टाफ को दिए गिफ्ट से सभी को हैरान कर दिया है. जयंती लाल ने अपने स्टाफ को 10 कार और 20 बाइक उपहार के रूप में दी हैं. ऐसा गिफ्ट पाकर कई कर्मचारियों के खुशी के मारे आंखों में आंसू तक निकल आए.
प्रोत्साहित करने के लिए तोहफा
दिवाली गिफ्ट के रूप में अपने कर्मचारियों को बाइक और कार देने वाले जयंती लाल ने कहा 'स्टाफ ने मेरे हर उतार-चढ़ाव में साथ दिया है. यह तोहफा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया है. हमने दिवाली गिफ्ट के रूप में 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक दी है.'
परिवार की तरह हैं कर्मचारी
जयंती लाल ने कहा कि मेरे स्टाफ ने परिवार की तरह काम किया है. वो सिर्फ मेरे कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि मेरा परिवार हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह का गिफ्ट देकर मैं उनके साथ परिवार जैसा व्यवहार करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हर मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए. जयंती लाल ने जब अपने कर्मचारियों को ये गिफ्ट दिया तो उनमें से कुछ हैरान रह गए और कुछ के खुशी से आंसू छलक पड़े.
जयंती लाल ने आगे कहा कि हर मालिक को अपने स्टाफ को गिफ्ट देकर उनका सम्मान करना चहिए. दिवाली का त्योहार इस बार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली के मौके पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे (Gifts) या बोनस (Bonuses) देती हैं. एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अनोखा दिवाली गिफ्ट दिया है.
10 दिन का दिवाली वेकेशन
बिजनेस टुडे के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WeWork ने अपने भारतीय कर्मचारियों को दिवाली को बड़ा और अनोखा तोहफा दिया है. कंपनी ने स्टिव सीजन में कर्मचारियों को एक बड़ा ब्रेक देने की घोषणा की है. इसके तहत कहा गया है कि कर्मचारी अपने काम को स्विच ऑफ करके अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना सकते हैं. कंपनी ने भारतीय कर्मचारियों को 10 दिन का दिवाली वेकेशन घोषित किया है.