देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार देखने को मिल रहा है और लेकिन आईपीएल 2024 के शुरू होने से ऐन पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी ने उसे 5 बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कमान सौंपी है. गायकवाड़ 27 साल के हैं और बेहद ही कम समय में उन्होंने क्रिकेट जगत में पहचान बनाने के साथ ही कमाई भी जोरदार की है. CSK के नए कप्तान के पास करोड़ों की संपत्ति है.
27 साल के हैं CSK के नए कप्तान
भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले Ruturaj Gaikwad ने 19 साल की 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. IPL में उनकी एंट्री साल 2019 में हुई, जब ऑक्शन के दौरान Chennai Super Kings ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. अब उन्हें सीएसके का कप्तान बनाया गया है.
इतनी है ऋतुराज गायकवाड़ की संपत्ति
sportskeeda.com के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Net Worth) करोड़ों में है. उनकी संपत्ति का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि IPL के लिए उनकी फीस करोड़ों में है. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति रिपोर्ट में 30-36 करोड़ रुपये बताई गई है. बीसीसीआई की सी कैटेगरी के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ना केवल मैच फीस के जरिए कमाई करते हैं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से भी मोटा पैसा कमा रहे हैं.
आईपीएल से भी करोड़ों की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ruturaj कई ब्रांड्स को एंडोर्स कर रहे हैं. इनमें Games 24X7, GO Kratos, Mount Road Social, SS Cricket Kits समेत अन्य नाम शामिल हैं. मैच फीस के अलावा एंडोर्समेंट और एडवर्टाइजमेंट के जरिए ऋतुराज गायकवाड़ हर महीने करीब 50-60 लाख रुपये की कमाी करते हैं, जबकि उनकी सालाना कमाई करीब 8 करोड़ रुपये बताई जाती है. सिर्फ आईपीएल 2024 उनकी फीस 6 करोड़ रुपये है. IPL कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस, एंडोर्समेंट के साथ ही उन्होंने स्टॉक्स से लेकर प्रॉपर्टी तक में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है, जहां से उन्हें तगड़ा रिटर्न हासिल होता है.
पुणे में लग्जरी घर और शानदार कार कलेक्शन
करोड़ों की कमाई करने वाले इंडियन क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ के पास पुणे में एक लग्जरी अपार्टमेंट हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये घर सोमेश्वरवाड़ी में स्थित है. CSK के नए कप्तान गायकवाड़ महंगी कारों के भी शौकी हैं और उनके कार कलेक्शन में एक से एक लग्जरी कारें मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Ruturaj Gaikwad Car Collection में Audi और BMW M8 जैसी कार हैं.