scorecardresearch
 

चीन ने दी ये चेतावनी तो Bitcoin सहित कई क्रिप्टोकरेंसी हुईं धड़ाम 

बिटकॉइन (Bitcoin) समेत सभी प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज में शुक्रवार को भारी गिरावट आई है. इसकी वजह चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा दी जाने वाली एक चेतावनी है. 

Advertisement
X
बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी टूटे (फाइल फोटो: Getty Images)
बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी टूटे (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट
  • चीन के सख्त रवैये का असर

बिटकॉइन (Bitcoin) समेत सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज (crypto currencies) में शुक्रवार को भारी गिरावट आई है. इसकी वजह चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा दी जाने वाली एक चेतावनी है. 

Advertisement

चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (People's Bank of China) ने कहा है कि सभी डिजिटल करेंसी गतिविध‍ियां अवैध हैं और वह इन पर कार्रवाई करेगा. बैंक ने कहा है कि वर्चुअल करेंसी के लिए ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करने और डेरिवेटिव जैसी सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. यही नहीं बैंक ने कहा है कि चीन में ऐसी सेवाएं देने वाली विदेशी क्रिप्टोकरेंसीज भी लीगल नहीं मानी जाएंगी. 

कितनी आई गिरावट 

सीएनबीसी के मुताबिक इसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत 4 फीदी से ज्यादा गिर गई और 42,378 डॉलर पर पहुंच गई. इसी तरह  दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) की कीमत में 8 फीसदी और एक्सआरपी (XRP) की कीमत में 7 फीसदी गिरावट आई है.

चीन का लगातार सख्त रवैया 

चीन इसके पहले भी कई बार क्रिप्टोकरेंसी के ख‍िलाफ सख्त रवैया अपना चुका है. इसके पहले चीन क्रिप्टो माइनिंग पर भी सख्त कार्रवाई कर चुका है. ऐसा माना जाता है क‍ि क्रिप्टो माइनिंग में काफी बिजली खर्च होती है. 

Advertisement

असल में पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (People's Bank of China) का कहना है कि वह क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग को बढ़ावा देने वाले फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, पेमेंट कंपनियों और इंटरनेट कंपनियों पर पाबंदी लगाएगा. 

चीन के केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि घरेलू निवेशकों को सर्विस देने वाले विदेशी एक्सचेंजेज पर पाबंदी लगाई जाएगी. गौरतलब है कि बिटकॉइन की कीमत में लगातार एक हफ्ते की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी आई थी लेकिन एक बार फिर यह गिरावट की ओर है. अप्रैल मध्य में इसकी कीमत 65,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement