scorecardresearch
 

चीन विरोधी माहौल का डर! Alibaba ने भारत में आगे निवेश पर रोक लगाई

अलीबाबा ने भारत में कम से कम अगले छह महीने तक कोई निवेश न करने का निर्णय लिया है. हालांकि अपने मौजूदा निवेश को कम करने या उससे बाहर जाने की कंपनी की कोई योजना नहीं है. 

Advertisement
X
अलीबाबा ने निवेश पर रोक लगाई
अलीबाबा ने निवेश पर रोक लगाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीनी कंपनी अलीबाबा ने निवेश पर रोक लगाई
  • भारत में चीन विरोधी माहौल से डर हो सकती है वजह
  • भारत सरकार ने चीनी निवेश पर सख्ती भी बढ़ाई है

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बाद से ही देश में चीन के खिलाफ माहौल हो गया है. सरकार भी चीनी कारोबार, निवेश पर कई तरह की सख्ती लगा रही है. शायद इसे देखते हुए ही चीन की दिग्गज ​ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने भारत में अपने निवेश योजना को फिलहाल रोक लगा दी है. 

Advertisement

छह माह तक कोई निवेश नहीं 

गौरतलब है कि अलीबाबा ने कई भारतीय स्टार्टअप में निवेश कर रखा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अब अलीबाबा ने भारत में कम से कम अगले छह महीने तक कोई निवेश न करने का निर्णय लिया है. हालांकि अपने मौजूदा निवेश को कम करने या उससे बाहर जाने की कंपनी की कोई योजना नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

हजारों करोड़ का है निवेश 

गौरतलब है कि चीनी कंपनी अलीबाबा और उसकी सहयोगी कंपनियों अलीबाबा कैपिटल पार्टनर्स और ऐंट ग्रुप ने साल 2015 से अब तक भारतीय कंपनियों में 2 अरब डॉलर (करीब 15000 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश कर रखा है. मार्केट फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाले फर्म पिचबुक के मुताबिक अलीबाबा ग्रुप भारत में 1.8 अरब डॉलर (करीब 14000 करोड़ रुपये) के और निवेश की तैयारी कर रहा था. 

Advertisement

इन कंपनियों के निवेश पर पड़ सकता है असर 

अलीबाबा ग्रुप ने भारत में Paytm, जोमैटो, बिगबास्केट जैसी कई कंपनियों में निवेश कर रखा है.अब इन कंपनियों में फिलहाल अलीबाबा कोई नया निवेश नहीं करेगी. Paytm की मालिक कंपनी One97 Communications में अलीबाबा ग्रुप के ऐंट की 30 फीसदी हिस्सेदारी है. 

इसे भी पढ़ें: TikTok जैसे बैन चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई

सरकार ने चीन से आने वाले निवेश पर सख्ती बरतते हुए यह नियम बना दिया है कि देश की सीमा से सटे देशों से आने वाला निवेश ऑटोमटिक रूट से नहीं हो सकता यानी बिना सरकारी मंजूरी के नहीं हो सकता. 

हाल में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद में भारत के 20 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद से ही देश में चीन विरोधी माहौल बन गया है. चीनी माल के बायकॉट का अभियान तक चल पड़ा है. 


 

Advertisement
Advertisement