ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) के हेड क्रिस वुड (Chris Wood) भारतीय शेयर मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अगले पांच साल में 1,000,00 के स्तर को छू लेगा. वूड ने अपने एक वीकली लेटर में कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले पांच साल में सेंसेक्स 1,000,00 के स्तर तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम मानकर चल रहे हैं कि EPS में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का ट्रेंड और एक साल एडवांस पर पांच साल का एवरेज PE मल्टीपल 19.8 गुना पर बना हुआ है.
मॉनिटरी पॉलिसी अहम
क्रिस वूड ने अपने लेटर में कहा कि अगर रिजर्व बैंक अपनी मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर थोड़ी नरमी बरतता है, तो भारतीय कंपनियों के शेयरों में शॉर्ट टर्म में वैल्यूएशन में और गिरावट के कारण नजर नहीं आते हैं. वूड का मानना है कि भारतीय स्टॉक पिछले साल की तरह इस साल भी बाकी के बाजार की तुलना में महंगे नहीं है. उन्होंने अपने एशिया पैसेफिक माइनस जापान पोर्टफोलियो में भारतीय, कोरियाई और ताइवान के स्टॉक में अपनी ओवरवेट की स्थिति में एक फीसदी तक का इजाफा कर दिया है.
वुड ने लिखा है कि अगले 12 महीनों के दौरान मार्केट से जुड़ी चिंताओं में इस बात पर भी नजर रहेगी कि अगले साल होने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे या नहीं.
पोर्टफोलियो में जोमैटो को किया शामिल
अगर सेंसेक्स एक लाख के स्तर तक पहुंचता है, तो मौजूदा लेवल से इसमें 62 फीसदी की तेजी आएगी. वूड का मानना है कि भारत दुनियाभर के बाजारों में मजबूत बुनियादी आधार पर सफल देश बना हुआ है. अगर शेयरों की बात करें, तो उन्होंने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में जोमैटो के शामिल किया है. वहीं, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में अपना निवेश कम किया है.
मई 2021 की एक रिपोर्ट में घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन और को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल ने सुझाव दिया था की बीएसई सेंसेक्स अगले 10 साल में दो लाख के स्तर पर पहुंच सकता है. तब सेंसेक्स 51,500 ते स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था.
तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
भारतीय इक्विटी बाजार 26 मई को लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ क्लोज हुआ. सेंसेक्स 629.07 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 62,501.69 पर और निफ्टी 178.10 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 18,499.30 पर क्लोज हुआ. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और हरे निशान क्लोज हुआ. अगर सप्ताहभर का आंकलन करें, तो सेंसेक्स 1.2 प्रतिशत और 1.6 प्रतिशत चढ़े हैं.