scorecardresearch
 

Christmas Stock Market Holiday: शेयर बाजार में आज कारोबार पर ब्रेक, क्रिसमस की छुट्टी... 2025 में 14 हॉलिडे

Stock Market Close Today: शेयर बाजार में आज कारोबार पर ब्रेक रहेगा. क्रिसमस के मौके पर मार्केट के सभी सेगमेंट में क्लोजिंग है और अब बाजार में अगले दिन गुरुवार को ट्रेडिंग होगी.

Advertisement
X
क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार के सभी सेगमेंट में क्लोजिंग
क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार के सभी सेगमेंट में क्लोजिंग

आज देशभर में क्रिसमस (Christmas) का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर बैंकों में छुट्टी होने के साथ ही शेयर बाजार भी क्लोज (Stock Market Close) है. मतलब न तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग होगी और न ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोई कारोबार होगा. भारत ही नहीं बल्कि क्रिसमस पर अमेरिका (US) समेत यूरोप समेत ज्यादातर ग्लोबल मार्केट में क्लोजिंग रहेगी. ये साल का आखिरी शेयर मार्केट हॉलिडे (Share Market Holiday) है. 

Advertisement

सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रहेगा ब्रेक 
शेयर बाजार में आज कोई कारोबार नहीं होगा, 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर सेंसेक्स-निफ्टी में ट्रेडिंग पर ब्रेक रहेगा. इस मौके पर स्टॉक, डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग सेगमेंट पूरी तरह से बंद रहेगा और इनमें कोई कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा करेंसी मार्केट के साथ-साथ कमोडिटी बाजार (Comodity Market) में भी क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. 

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की चाल बदली-बदली दिखी थी, सुस्त शुरुआत के बाद Sensex-Nifty ने तेजी पकड़ी औऱ फिर मार्केट क्लोज होने पर अचानक से गिरावट आ गई. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 67.30 अंक फिसलकर 78,472.87 पर बंद हुआ, जबकि NSE Nifty 25.80 अंक टूटकर 23,727.65 पर क्लोज हुआ. 

नए साल में इतने मार्केट हॉलिडे
नए साल 2025 में कुल 14 स्टॉक मार्केट हॉलिडे (Stock Market Holiday In 2025) पड़ रहे हैं और इसकी शुरुआत महाशिवरात्रि से होगी. अगले साल शनिवार-रविवार के साप्ताहिक अवकाशों के आलावा पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट पर नजर डालें, तो... 

तारीख दिन कारण
26 फरवरी बुधवार   महाशिवरात्रि
14 मार्च शुक्रवार होली
31 मार्च सोमवार ईद-उल-फितर
10 अप्रैल  गुरुवार श्री महावीर जयंति
14 अप्रैल सोमवार डॉ भीमराव अंबेडकर जयंति
18 अप्रैल शुक्रवार गुड फ्राइडे
1 मई गुरुवार महाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त शुक्रवार  स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर गुरुवार  महात्मा गांधी जयंति
21 अक्टूबर मंगलवार  दिवाली लक्ष्मी पूजा
22 अक्टूबर बुधवार दिवाली बलिप्रतिपदा
5 नवंबर बुधवार   प्रकाश पर्व
25 दिसंबर गुरुवार क्रिसमस
Live TV

Advertisement
Advertisement