scorecardresearch
 

विदेशी कंपनी को BPCL बेचने का रास्ता साफ, सरकार ने दी 100 फीसदी FDI की इजाजत

इस आदेश से देश की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) के निजीकरण का रास्ता आसान हो गया है. सरकार इस कंपनी में अपनी पूरी 52.58 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
बीपीसीएल के निजीकरण का रास्ता और आसान (फाइल फोटो)
बीपीसीएल के निजीकरण का रास्ता और आसान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेल एवं गैस सेक्टर में 100% FDI मंजूर
  • इसका पहला फायदा BPCL को मिलेगा

केंद्र सरकार ने तेल एवं गैस सेक्टर की सार्वजनिक कंपनियों (PSU) में ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की इजाजत दे दी है. इसका मतलब यह है कि अब भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) जैसी सार्वजनिक कंपनी काे किसी विदेशी कंपनी को भी बेचा जा सकता है. इससे बीपीसीएल के निजीकरण का रास्ता और आसान होता दिख रहा है. 

Advertisement

सरकार ने गुरुवार को तेल एवं गैस पीएसयू में 100 फीसदी निवेश की इजाजत देते हुए कहा कि ऐसे पीएसयू में 100 फीसदी विनिवेश की इजाजत दी जाएगी, जिनमें रणनीतिक विनिवेश के लिए इनप्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया हो. इस आदेश से देश की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) के निजीकरण का रास्ता आसान हो गया है. सरकार इस कंपनी में अपनी पूरी 52.58 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है.

क्या कहा सरकार ने 

औद्योगिक एवं आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग (DPIIT) ने एक बयान में कहा है कि इस सेक्टर के लिए एफडीआई पॉलिसी पर एक नया क्लॉज जोड़ा गया है. इसमें कहा गया है, 'ऐसे मामलों में ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी एफडीआई की इजाजत दी जाएगी जहां रणनीतिक विनिवेश के लिए सरकार से इन प्रिंसिपल अप्रूवल मिला हो.

Advertisement

दो विदेशी कंपनियों ने लगाई है बाेली 

ऑटामेटिक रूप से इजाजत देने का मतलब है कि इसके लिए किसी खास तरह की छानबीन नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते ही मंजूरी दे दी थी. बीपीसीएल के लिए बोली लगाने वाली तीन में से दो कंपनियां विदेशी हैं. भारत से सिर्फ वेदांता ने बोली लगाई है. 

31 मार्च 2021 को खत्म तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा 610 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 19,041.67  करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 

 

Advertisement
Advertisement