scorecardresearch
 

Infosys-HDFC में भारी गिरावट से बिखरा बाजार, सेंसेक्स 1170 अंक गिरकर बंद

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की टूट के साथ 57,166.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ. NSE Nifty 302 अंक यानी 1.73 फीसदी लुढ़ककर 17,173.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
Sensex दो फीसदी से ज्यादा टूट के साथ बंद
Sensex दो फीसदी से ज्यादा टूट के साथ बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Infosys में सबसे ज्यादा गिरावट
  • NTPC, Tata Steel बढ़त के साथ बंद

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त बिकवाली का रुख देखने को मिला. ग्लोबल मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भारी टूट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की टूट के साथ 57,166.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ. NSE Nifty 302 अंक यानी 1.73 फीसदी लुढ़ककर 17,173.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

Infosys में सबसे ज्यादा गिरावट

Sensex पर सबसे ज्यादा गिरावट Infosys के शेयरों में देखने को मिला. उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों के कारण कंपनी के स्टॉक में यह टूट देखने को मिली. वहीं, HDFC, HDFC Bank और Tech Mahindra के शेयर भी चार फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर बंद हुए. 

गिरकर बंद हुए ये स्टॉक भी

वहीं, Wipro, TCS, HCL Tech, Asian Paints, Kotak Mahindra Bank, एसबीआई, भारतीय एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनजर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के स्टॉक लाल निशान के साथ बंद हुए.

ये शेयर बढ़त के साथ हुए बंद

भारी बिकवाली के बीच कुछ स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए. इनमें एनटीपीसी (NTPC), टाटा स्टील (Tata Steel), मारुति (Maruti), टाइटन (Titan), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), पावरग्रिड (Powergrid), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईटीसी (ITC) के स्टॉक हरे निशान के साथ बंद हुए.

Advertisement

बाजार में गिरावट की वजह

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और इस वजह से आईटी और बैंकिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिला. उन्होंने कहा कि उम्मीद से कमतर नतीजे की वजह से आईटी सेक्टर को लेकर चिंता पैदा हुई है और इस वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement