scorecardresearch
 

रैपिडो के को फाउंडर पवन गुंटुपल्ली बोले- हमने 60 लाख लोगों को दिया रोजगार

इंडिया टुडे राउंडटेबल कार्यक्रम में बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने शिरकत की. पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक बाइक इस्तेमाल करने वाला देश है.

Advertisement
X
रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली.
रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली.

इंडिया टुडे राउंडटेबल कार्यक्रम में बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रैपिडो (Rapido) के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली (Pavan Guntupalli) ने शिरकत की. पवन ने कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी से प्रेरित हूं. मैं एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहता था, जिसका असर सोसाइटी में देखने को मिले. हमने इसी बात को ध्यान में रखकर रैपिडो की शुरुआत की और हमारा मकसद था कि देश का हर व्यक्ति आसानी से बाइक टैक्सी सर्विस का लाभ उठा सके.

Advertisement

छोटे शहरों में पहुंचाया रोजगार

पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि मेरे लिए बाइक टैक्सी के लिए सही मतलब जॉब का डिसेंट्रलाइजेशन है. हमने छोटे शहरों में रोजगार पैदा किया है. लोगों को हमने उनके ही शहर में रोजगार के अवसर दिए हैं. उन्हें पैसे कमाने के लिए दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जाने की जरूरत नहीं. रैपिडो के माध्यम से उनके पास तक हम रोजगार लेकर पहुंचे हैं.

60 लाख लोगों को मिला रोजगार

उन्होंने कहा कि आठ साल में हमने 60 लाख जॉब क्रिएट किए हैं और हर साल हम 1.5 लाख जॉब के अवसर पैदा कर रहे हैं. पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक बाइक इस्तेमाल करने वाला देश है. हमारे यहां करीब 20 करोड़ बाइक्स हैं. हमने इसी को इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में तैयार करने की कोशिश की है.

रैपिडो हर रोज करीब 10 मिलियन राइड पूरी कर रही है. पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि 10 मिलियन में से 50 फीसदी हिस्सा देश के टॉप सात शहरों के बाहर का है. उन्होंने कहा कि भारत छोटे शहरों के लोगों की भागीदारी के बिना सुपर पावर नहीं सकता है. उनकी अहमियत बेहद जरूरी है.

Advertisement

कितनी है रैपिडो चलाने वाले की कमाई?

उनसे पूछा गया कि एक रैपिडो राइडर महीने में कितने रुपये की कमाई कर रहा है. इसपर पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि अगर कोई राइडर पार्ट टाइम के रूप में दिन में चार से छह घंटे रैपिडो बाइक चला रहा है, तो वो आसानी से महीने में 10 हजार रुपये की कमाई कर रहा है. वहीं, जो फुल टाइम यानी दिन के 10 घंटे रैपिडो बाइक राइड कर रहा है, तो वो महीने में 25 हजार रुपये कमा रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement