scorecardresearch
 

दशहरे से पहले अपने सभी कर्मचारियों को 72,500 रुपये तक का रिवॉर्ड देगी ये कंपनी

Coal India ने इस साल इस कंपनी के कर्मचारियों को मिलने वाला प्रदर्शन आधारित रिवॉर्ड (PLR) बढ़ाकर 72,500 रुपये करने का फैसला किया है. 

Advertisement
X
कोल इंडिया के कर्मचारियों की चांदी (फाइल फोटो)
कोल इंडिया के कर्मचारियों की चांदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोल इंडिया के कर्मचरियों को राहत
  • कंपनी ने इस साल बढ़ा दिया रिवॉर्ड

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के कर्मचारियों को त्योहारी सीजन का तगड़ा तोहफा मिलने वाला है. कंपनी ने इस साल इस कंपनी के कर्मचारियों को मिलने वाला प्रदर्शन आधारित रिवॉर्ड (PLR) बढ़ाकर 72,500 रुपये करने का फैसला किया है. 

Advertisement

कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने सभी गैर-कार्यकारी कैडर के कर्मचारियों के लिए प्रति कर्मचारी 72,500 रुपये का प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (रिवॉर्ड) देने की घोषणा की है. पिछले साल कोल इंडिया के कर्मचारियों को 68,000 रुपये का मिला था. 

11 अक्टूबर से पहले भुगतान 

एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक महारत्न कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रदर्शन आधारित रिवॉर्ड (पीएलआर) का भुगतान 11 अक्टूबर, 2021 तक या उससे पहले किया जाएगा. 

कंपनी ने कहा, ‘कोल इंडिया और उसकी सब्स‍िडियरी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) के गैर-कार्यकारी कैडर कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 72,500 रुपये का पीएलआर मिलेगा.’

यह फैसला सोमवार को हुई सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों तथा कोल इंडिया और एससीसीएल के प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक में किया गया. 

Advertisement

जून तिमाही में प्रॉफिट 52 फीसदी उछाल

गौरतलब है कि कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 52.4 फीसदी बढ़कर 3,169.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. परिचालन आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,079.60 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ यानी नेट प्रॉफिट कमाया है.

 

Advertisement
Advertisement