कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर अर्थव्यवस्था की खराब हालत के लिए मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से इकोनॉमी की हालत और खराब हुई. उन्होंने बताया कि साल 2008 की मंदी से निपटने का मनमोहन सराकर का क्या मंत्र था?
सोमवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जारी एक वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने असंगठित क्षेत्र पर आक्रमण किया है और लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश हो रही है.
क्या था मनमोहन का मंत्र
उन्होंने कहा, 'साल 2008 में पूरी दुनिया में आर्थिक तूफान आया, अमेरिका यूरोप के बैंक गिरे, कंपनियां बंद हुईं. लेकिन भारत को कुछ नहीं हुआ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे. मैंने उनसे पूछा कि पूरी दुनिया में संकट आया, लेकिन भारत पर कोई असर नहीं हुआ ऐसा क्यों. उन्होने कहा, राहुल हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, पहली संगठित अर्थव्यवस्था. दूसरी तरफ असंगठित अर्थव्यवस्था. जब तक असंगठित सिस्टम मजबूत है, कोई भी आर्थिक संकट छू नहीं सकता.'
जानबूझ कर ये कदम उठा रही सरकार
राहुल गांधी ने कहा, 'अब आज की बात करें. पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार ने असंगठित क्षेत्र पर आक्रमण किया है. तीन बड़े उदाहरण मैं देता हूं- नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन. ऐसा नहीं है कि यह गलती से हुआ है. सरकार असंगठित क्षेत्र को खत्म कर रही है. असंगठित क्षेत्र 90 फीसदी को रोजगार देता है. यह खत्म हुआ तो हिंदुस्तान रोजगार नहीं दे पाएगा. इन तीनों का लक्ष्य हमारे असंगठित क्षेत्र को खत्म करने का है.
गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी कोरोना संकट के दौरान लगातार मुखर रहे हैं. उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार और गरीबों की मदद के लिए सरकार केा लगातार सुझाव भी देते रहे हैं.