scorecardresearch
 

आज खुल रहा Crayons का आईपीओ... 25 मई तक लगा सकेंगे पैसे, देखें प्राइस बैंड से GMP तक की फुल डिटेल

Crayons Advertising IPO : एडवर्टाइजिंग कंपनी के आईपीओ में निवेशक 25 मई तक पैसों का निवेश कर सकेंगे. इस IPO के जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.30 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करने जा रही है.

Advertisement
X
25 मई तक क्रेयॉन्स के आईपीओ को कर सकेंगे सब्सक्राइब्ड
25 मई तक क्रेयॉन्स के आईपीओ को कर सकेंगे सब्सक्राइब्ड

शेयर बाजार (Share Market) निवेशकों को आज से कमाई का मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी एडवर्टाइजिंग कंपनियों में एक कंपनी क्रेयॉन्स Crayons Advertising का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा. इसका इश्यू साइज 41.80 करोड़ रुपये है. ये शेयर ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा है और शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आइए जानते हैं इस आईपीओ के प्राइस बैंड, लॉट साइज से लेकर जीएमपी तक की पूरी डिटेल...

Advertisement

25 मई तक सब्सक्रिप्शन का मौका
Crayons Advertising के आईपीओ में निवेशक 25 मई तक पैसों का निवेश कर सकेंगे. इस IPO के जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.30 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करने जा रही है.  क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग द्वारा पेश किए जा रहे कुल शेयरों में से 30.52 लाख शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 9.18 लाख शेयरों को नॉनइंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स (NII) और 21.38 लाख शेयर रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित होंगे. 

इतना प्राइस बैंड किया गया है तय 
कंपनी ने अपने 41.80 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 62 से 65 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है. कंपनी के प्रमोटरों की बात करें तो इसमें कुनाल लालानी, विमी लक्ष्मी और विमी इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. सब्सक्रिप्शन क्लोज होने के बाद इस IPO के शेयरों के अलॉटमेंट के लिए 30 मई की तारीख तय की गई है. वहीं रिफंड प्रोसेस 31 मई को होगा. निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट करने की प्रक्रिया 1 जून 2023 को होगी, जबकि क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित तारीख शुक्रवार 2 जून तय की गई है. 

Advertisement

GMP देख निवेशक उत्साहित 
क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग के शेयर आईपीओ लॉन्च से पहले ग्रे-मार्केट में शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. रविवार 21 मई को ग्रे मार्केट में ये 68 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे. यानी ग्रे-मार्केट में ये अपने निर्धारित किए गए प्राइस बैंड की तुलना में ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं, एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि यही ट्रेंड जारी रहा, तो इस आईपीओ में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग पर जबरदस्त फायदा हो सकता है. कंपनी की ओर से आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का तय किया गया है.

यहां होगा जुटाई गई रकम का इस्तेमाल
Crayons Advertising की स्थापना 1986 में की गई थी. यह कंपनी एडवर्टाइजिंग मीडिया सर्विसेज के लिए एक ऐड टेक कम्युनिकेशन सॉल्युशंस मुहैया कराती है. इसके शेयर एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर लिस्टेड होंगे. आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और अत्याधुनिक तकनीक के विस्तार पर होगा. इसके साथ ही कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों की फंडिग के लिए भी इस राशि को उपयोग में लाया जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement