scorecardresearch
 

Rinku Singh Priya Saroj Net Worth: प्रिया सरोज संग रिंकू सिंह लेंगे सात फेरे, जानिए दोनों की नेटवर्थ, क्रिकेटर की सैलरी 24 गुना बढ़ी!

Rinku Singh Priya Saroj News: आज रिंकू सिंह बड़ा नाम है, करोड़ों में कमाई है. लेकिन इसके पीछे लंबा संघर्ष भी है. वहीं 26 साल की प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से सांसद हैं. वो पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में चुनकर आई हैं.

Advertisement
X
Priya Saroj and Rinku Singh
Priya Saroj and Rinku Singh

साल 2023 में एक IPL मैच के दौरान के अलीगढ़ के इस लड़के ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरे देश की जुबां पर उसका नाम चढ़ गया. ये नाम था- रिंकू सिंह. ऐसा नहीं है कि क्रिकेट में एक ओवर में पांच छक्के पहले कभी नहीं लगे हैं, लेकिन जिस नाजुक मोड़ पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पांच बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा वो अहम था. 

Advertisement

दरअसल, रिंकू सिंह गरीबी से लड़कर क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे हैं, और जुझारूपन भी नजर आता है. आज रिंकू सिंह बड़ा नाम है, लेकिन इसके पीछे लंबा संघर्ष भी है. अब खबर है कि रिंकू सिंह जल्द शादी करने वाले हैं. जिसके साथ रिंकू सिंह की शादी होने वाली है वो भी बड़ा नाम है. खबर है कि स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से शादी होने वाली है, दोनों का रोका हो गया है, यानी एक तरह से रिश्ता पक्का हो गया है. 

26 साल की प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से सांसद हैं. वो पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में चुनकर आई हैं. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के बडे़ नेता हैं. वो तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं, फिलहाल केराकत सीट से सपा के विधायक हैं. 

Advertisement

प्रिया सरोज की संपत्ति  (Priya Saroj Net Worth)

अगर प्रिया सरोज के चुनावी हलफनामे पर नजर डालें तो उनके पास न कोई अपना घर है, और न ही उनके नाम पर कोई कार है. ज्वेलरी के नाम पर PRIYA SAROJ के पास केवल 5 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले करीब 32 हजार रुपये आंकी गई थी. प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी हलफमाने में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 11,25,719 रुपये की है. जिसमें से 10,10,000 रुपये यूनियन बैंक में डिपॉजिट है. 

प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री हासिल की. 

वहीं क्रिकेटर रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर, 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ. पांच भाई-बहनों में मझले रिंकू के पिता खानचंदर सिंह, एलपीजी सिलेंडर वितरण का काम करते थे. लेकिन अब रिंकू सिंह मेहनत से पूरे परिवार की किस्मत बदल चुकी है. रिंकू सिंह की संपत्ति अब करोड़ों में पहुंच चुकी है. 

कितनी है रिंकू सिंह की कमाई? (Rinku Singh Net Worth)
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियंस KKR ने जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया, उसमें रिंकू सिंह भी एक बड़ा नाम थे. 55 लाख रुपये की सैलरी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें डायरेक्ट 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया, यानी 2022 की नीलामी के मुकाबले अब रिंकू सिंह की सैलरी करीब 24 गुना ज्यादा हो जाएगी. ये रकम रिंक सिंह की कामयाबी को दिखाती है. 

Advertisement

इससे पहले की बात करें तो 2024 की शुरुआत तक रिंकू सिंह की संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई थी. जिसमें उनकी वार्षिक आय करीब 60 से 80 लाख रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनके आईपीएल फीस, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट था. रिपोर्ट की मानें तो रिंकू सिंह के नाम अलीगढ़ में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. रिंकू सिंह के पास Ford Endeavour, Toyota Innova और Mahindra Scorpio-N जैसी महंगी कारें भी हैं. 

पहली बार मिले थे 10 लाख रुपये
रिंकू सिंह को पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने साल 2017 की नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन आईपीएल के उस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया. तब से वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं.

उन्हें आईपीएल सीजन 2019, 2020 और 2021 में भी KKR से 80-80 लाख रुपये मिले. लेकिन रिंकू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा था, यानी उन्हें पहले से कम पैसे मिले थे. लेकिन 2025 में किस्मत पलटी और अब उन्हें KKR ने ही 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.  

Advertisement

बढ़ने वाली है कमाई...
लेकिन अब जिस तरह से रिंकू का बल्ला चल रहा है, जल्द ही विज्ञापन जगत में इनकी मांग बढ़ने वाली है. जिससे कमाई और बढ़ेगी. क्योंकि आईपीएल के दूसरे स्टार विज्ञापन के जरिये भी मोटी कमाई कर रहे हैं. संभावना है कि अगले कुछ दिनों में ही रिंकू सिंह की एंट्री एड वर्ल्ड में हो जाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement