scorecardresearch
 

एक बड़ा इस्तीफा और इस कंपनी के 13% गिर गए शेयर, जानिए क्या है मामला

पंखा, वाटर पंप, कूलर एलईडी लाइट्स के निर्माण से जुड़ी टाटा ग्रुप की इस कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स ने शेयर बाजारों की दी गई सूचना में बताया कि मैथ्यू जॉब ने बोर्ड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफा 24 अप्रैल 2023 को दिया है.

Advertisement
X
क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज के सीईओ के इस्तीफे के बाद टूटे कंपनी के शेयर
क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज के सीईओ के इस्तीफे के बाद टूटे कंपनी के शेयर

क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals) में बड़ा उलटफेर हुआ है. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) को दी गई जानकारी में बताया गया है कि मौजूदा सीईओ मैथ्यू जॉब (Mathew Job) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर के साथ ही कंपनी के शेयर बुरी तरह से टूट गए. 

Advertisement

इस्तीफे की खबर से शेयर धराशायी
मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत के साथ ही क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के स्टॉक 13 फीसदी तक टूटकर 255.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. खबर लिखे जाने तक दोपहर 1.15 बजे तक भी इसमें तेज गिरावट जारी है, हालांकि शुरुआती गिरावट कुछ कम जरूर हुई. कंपनी के स्टॉक 11.66 फीसदी फिसलकर 259.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. शेयरों में ये गिरावट कंपनी के टॉप अफसर मैश्यू जॉब के इस्तीफे के बाद ही देखने को मिली है. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 429 रुपये है. 

सीईओ ने सोमवार को सौंपा इस्तीफा
पंखा, वाटर पंप, कूलर एलईडी लाइट्स के निर्माण से जुड़ी टाटा ग्रुप की इस कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स ने शेयर बाजारों की दी गई सूचना में बताया कि मैथ्यू जॉब ने बोर्ड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफा 24 अप्रैल 2023 को दिया है. इसका साथ ही उन्होंने CEO का पद भी छोड़ दिया है. 30 अप्रैल को इस पद पर उनका अंतिम दिन होगा. 

Advertisement

प्रोमीत घोष बने नए MD-CEO
सीईओ मैथ्यू जॉब के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह कंपनी बोर्ड ने प्रोमीत घोष को नया एमडी और CEO नियुक्त किया है. इनकी नियुक्ति अगले पांच साल के लिए की गई है. इसके अलावा कंपनी की बोर्ड बैठक में शांतनु खोसला को एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. 1 मई 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक वो इस पद पर रहेंगे. इसके बाद वो नॉन एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बन जाएंगे. उनका नॉन एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 तक रहेगा.

बीते एक साल से डाउनट्रेंड
Crompton Greaves के शेयरों ने जहां बीते पांच सालों में अपने निवेशकों को 11.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. तो वहीं बीते एक साल से ये स्टॉक डाउनट्रेंड में चल रहा है. इस अवधि में इसमें 30.12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और शेयर की कीमत 111.75 रुपये तक कम हो गई है. इसके साथ ही बता दें कि बीते एक महीने में इसकी कीमत लगातार घटी है और ये 12.25 फीसदी तक टूट गया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)


 

 

Advertisement
Advertisement