scorecardresearch
 

Crorepati Formula: करोड़पति बनाने का ये फॉर्मूला कमाल, कम निवेश... और आपके पास होंगे 6.32 करोड़

म्‍यूचुअल फंड एसआईपी एक ऐसा जरिया है, जिसके तहत लॉन्‍ग टर्म में मोटा पैसा जमा किया जा सकता है. इतना ही नहीं आप चाहें तो कुछ टैक्‍स सेविंग फंड में पैसा लगाकर आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं. SIP के जरिए आप छोटे से लेकर एक बड़ा अमाउंट एक निश्चित समय अंतराल के दौरान लगा सकते हैं.

Advertisement
X
म्‍यूचुअल फंड एसआई में निवेश करके बन सकते हैं करोड़पति!
म्‍यूचुअल फंड एसआई में निवेश करके बन सकते हैं करोड़पति!

कौन नहीं चाहता है कि उसके पास करोड़ों रुपये हो जाएं? लेकिन इसे सच कुछ ही लोग कर पाते हैं. हालांकि आज हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके पास कई करोड़ रुपये हो जाएंगे. इसके लिए जरूरी नियमों को फॉलो करना होगा, तभी आप ये मुकाम हासिल कर सकते हैं. Mutual Fund SIP के तहत एक ऐसा फॉर्मूला है, जिसे अगर आपने सही से तरीके से अपना लिया तो आपके पास 6 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का अमाउंट होगा. 

Advertisement

म्‍यूचुअल फंड एसआईपी एक ऐसा जरिया है, जिसके तहत लॉन्‍ग टर्म में मोटा पैसा जमा किया जा सकता है. इतना ही नहीं आप चाहें तो कुछ टैक्‍स सेविंग फंड में पैसा लगाकर आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं. SIP के जरिए आप छोटे से लेकर एक बड़ा अमाउंट एक निश्चित समय अंतराल के दौरान लगा सकते हैं. इस अमाउंट पर आपको कंपाउंड रिटर्न मिलेगा और हर दिन आपका पैसा बढ़ सकता है. धीरे-धीरे आप कुछ सालों बाद करोड़ों रुपये भी जमा सकते हैं. हालांकि आपको लगातार निवेश जारी रखना होगा. 

अगर निवेश करने में जरा भी रुकावट आई तो करोड़ों रुपये जमा करने में दिक्‍कत आ सकती है. ऐसे में जब भी SIP की शुरुआत करें, तो एक प्‍लानिंग के तहत करें. आपके पास कम से कम एक टारगेट होना आवश्‍यक है और इस टारगेट को प्राप्‍त करने के लिए आपके पास एक फॉमूर्ला भी होना चाहिए. यहां हम आपको ऐसा ही एक फॉर्मूला बता रहे हैं. 

Advertisement

क्‍या है 20:20:20 का फॉर्मूला? 
अगर आप भी  20:20:20 का फॉर्मूला अप्‍लाई करते हैं तो आपके पास कुछ साल के अंदर ही 6 करोड़ से ज्‍यादा की रकम होगी. पहले 20 का मतलब है कि आप हर महीने 20 हजार रुपये SIP में लगा रहे हैं. दूसरे 20 का मतलब है कि आप ऐसे फंड में निवेश कर रहे हैं, जहां 20 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. वहीं तीसरे 20 का मतलब है कि आपको 20 साल तक बिना रुकावट निवेश जारी रखना है. 

अब समझते हैं कैसे होंगे 6 करोड़? 
अगर आप हर महीने किसी ऐसे फंड में 20 हजार रुपये की SIP कर रहे हैं, जहां आपको 20 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है और आप ये काम 20 साल तक करते रहते हैं तो 20 साल बाद आपके पास कुल ₹6,32,29,587 होंगे. वहीं आपको सिर्फ रिटर्न से कमाई ₹5,84,29,587 होगी और आपके द्वारा निवेश किया गया अमाउंट सिर्फ 48,00,000 रुपये होंगे. 

(नोट- किसी भी म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement