scorecardresearch
 

एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल के भाव, चेक करें रेट लिस्ट

मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल महंगा हो गया.बीते 17 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 1.65 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Advertisement
X
एक बार फिर पेट्रोल महंगा हो गया
एक बार फिर पेट्रोल महंगा हो गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 17 दिनों में पेट्रोल 1.65 रुपये महंगा
  • बीते 31 दिनों से नहीं बढ़ी डीजल की कीमत
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़े भाव 

क्या है रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.05 रुपये प्रति लीटर पर है. चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है.

Advertisement

अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SMS करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आप कीमत की जानकारी ले सकते हैं.

कच्चे तेल का क्या है हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार तेजी जारी है. कच्चे तेल की कीमतें पांच महीने की उंचाई के करीब जा चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने से आने वाले समय में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. 

ये पढ़ें—

Advertisement
Advertisement