कच्चे तेल के दाम में आ रही गिरावट के बीच पेट्रोल और डीजल के भाव कम होने लगे हैं. शनिवार को डीजल और पेट्रोल के भाव में 12 से 13 पैसे तक की कटौती की गई है.
चेक करें रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.86 रुपये, 83.36 रुपये, 88.51 रुपये और 84.85 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, डीजल की कीमतें भी 72.93 रुपये, 76.43 रुपये, 79.45 रुपये और 78.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
शुक्रवार को नहीं हुआ था बदलाव
इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई थी. वहीं गुरुवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में आठ से नौ पैसे जबकि डीजल के दाम में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती थी. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट आ रही है. बीते शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों की मानें तो तेल की मांग कमजोर रहने की आशंका बनी हुई है जिससे कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. दरअसल, कोरोना का कहर दोबारा गहराने से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले असर से तेल की खपत मांग में नरमी की आशंका के बीच कीमतों में गिरावट आई है. सितंबर में अब तक डब्ल्यूटीआई का भाव करीब सात डॉलर प्रति बैरल यानी 16 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है जबकि ब्रेंट का भाव 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है.