scorecardresearch
 

Crude Oil Prices: डीजल-पेट्रोल के दाम होंगे कम? ग्लोबल मार्केट में इतना सस्ता हुआ क्रूड

करीब 2 महीने से डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.35 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये और चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. डीजल की बात करें तो इसके भाव दिल्ली में 89.62 रुपये, मुंबई में 94.28 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये और चेन्नई में 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं.

Advertisement
X
सस्ता हुआ क्रूड का भाव (Photo: Reuters)
सस्ता हुआ क्रूड का भाव (Photo: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरवरी के बाद सबसे सस्ता हुआ क्रूड ऑयल
  • 2 महीने से नहीं बदले डीजल-पेट्रोल के भाव

चौतरफा महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे आम लोगों को आने वाले दिनों में डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Diesel Petrol Prices) से राहत मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Recession) की आशंका के चलते ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Prices) में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. मंदी की आशंका के चलते क्रूड ऑयल की डिमांड पर असर हो रहा है. इस कारण सोमवार को कच्चे तेल का भाव गिरकर कई महीने के निचले स्तर पर आ गया.

Advertisement

कच्चे तेल के भाव में रिकॉर्ड गिरावट

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेंट क्रूड का फ्यूचर LCOc1 सोमवार को 74 सेंट यानी 0.80 फीसदी गिरकर 94.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यह फरवरी 2022 के बाद कच्चे तेल का सबसे निचला स्तर है. पिछले सप्ताह कच्चे तेल के भाव में 2 साल से भी ज्यादा समय की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई थी. सिर्फ पिछले सप्ताह के दौरान कच्चा तेल 13.7 फीसदी सस्ता हो गया. इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड CLc1 आज 67 सेंट गिरकर 88.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. पिछले सप्ताह के दौरान इसके भाव में 9.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

इन कारणों से कम हो रहे भाव

चीन ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. चीन ने जुलाई महीने के दौरान हर रोज 8.79 मिलियन बैरल क्रूड ऑयल का आयात किया. यह जून महीने के चार महीने के निचले स्तर से भले ही बेहतर हो, लेकिन साल भर पहले की तुलना में यह 9.5 फीसदी कम है. चीन की रिफाइनरी कंपनियां कम मार्जिन के चलते आयात के बजाय भंडार का इस्तेमाल कर रही हैं, जिसका असर डिमांड पर देखने को मिल रहा है. चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के चलते भी क्रूड ऑयल की डिमांड पर प्रतिकूल असर हुआ है.

Advertisement

ग्लोबल मार्केट में डिमांड अभी भी इतना कम

बदले हालात को देखते हुए ANZ ने साल 2022 और 2023 के लिए तेल की मांग के पूर्वानुमान को संशोधित किया है. अब ANZ को 2022 में 3 लाख बैरल और 2023 में 5 लाख बैरल प्रति दिन की डिमांड आने का अनुमान है. बैंक के अनुसार, 2022 में तेल की डिमांड में आंशिक सुधार की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद भी यह महामारी से पहले के स्तर से नीचे ही रह जाने वाला है. दूसरी ओर इसका फायदा रूस को मिल रहा है. प्रतिबंधों के बाद भी रूस के कच्चे तेल को डिमांड मिल रही है.

2 महीने से नहीं बदले डीजल-पेट्रोल के भाव

भारत की बात करें तो करीब 2 महीने से डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.35 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये और चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. डीजल की बात करें तो इसके भाव दिल्ली में 89.62 रुपये, मुंबई में 94.28 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये और चेन्नई में 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं. इन दो महीनों के दौरान क्रूड ऑयल के भाव में भारी गिरावट आई है. इस कारण उम्मीद बढ़ी है कि जल्दी ही घरेलू बाजार में डीजल-पेट्रोल के दाम संशोधित किए जा सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement