scorecardresearch
 

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए सरकार, CTI ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने को लेकर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा
निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सरकार ने डीजल से वैट घटाया था
  • सरकार ने टैक्स 16.84 प्रतिशत कर दिया था
  • केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी घटाने की मांग

बीते कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार लगातार आलोचना झेल रही है. इस बीच, चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन बृजेश गोयल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है.

Advertisement

क्या लिखा है पत्र
CTI ने पत्र में मांग की है कि पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाई जाए ताकि जनता को पेट्रोल और डीजल के ऊंचे दामों से कुछ राहत मिल सके. CTI के मुताबिक कोविड के दौर में हर किसी की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. ऐसे में सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. सीटीआई ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए थे.

अब लोग हवाई जहाज, रेल और बस जैसे सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने से बच रहे हैं और वे अपने निजी वाहनों से आवाजाही कर रहे हैं. लेकिन ईंधन महंगा होने से  लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है. इसके साथ ही CTI ने पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने की वजह गिनाते हुए लिखा है कि कारखानों और फैक्ट्रियों में भी पेट्रोल और डीजल यूज होता है, जिसका अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने दी थी राहत
बृजेश गोयल ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने डीजल से वैट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 16.84 प्रतिशत कर दिया था, जिससे जनता को करीब 8 रुपये प्रति लीटर फायदा पहुंचा. इसी तरह की पहल केंद्र सरकार भी करे क्योंकि एक्साइज ड्यूटी को कम करना उनके नियंत्रण में है.

कितना है एक्साइज ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का डीलर प्राइज करीब 25 रुपये है, जिस पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल पर डीलर प्राइज करीब 27 रुपये है, जिस पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपए प्रति लीटर है.

 

Advertisement
Advertisement