नई दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम विभाग ने एक महिला के पास 946 ग्राम के हेरोइन के 69 कैप्सूल बरामद किए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 07 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानिए कैसे पकड़ में आया मामला
नैरोबी से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट संख्या AI 1912 नई दिल्ली के IGI Airport के टर्मिनल-3 पर पहुंची. सिक्योरिटी चेक के दौरान अधिकारियों को युगांडा की एक महिला के हाव-भाव पर संदेह हुआ. अधिकारियों ने संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ की. इस पर वह महिला घबरा गई. इसी दौरान पुलिस ने उसके सामान (Luggage) की गहन जांच की. सामान की जांच के दौरान एक प्लास्टिक बैग में 69 कैप्सूल बरामद किए गए.
जांच के दौरान कैप्सूल के हेरोइन होने का पता चला
कैप्सूल की जब जांच की गई थी इसमें हेरोइन होने का पता चला. इससे स्पष्ट तौर पर एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 8 के उल्लंघन का पता चलता है, जो एक दंडनीय अपराध है. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह पहला मामला नहीं
युगांडा से नशीले पदार्थ की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक युगांडा से नशीला पदार्थ लेकर भारत आने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसकी तस्करी करने वाले तस्कर कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए यह गिरोह अब महिलाओं के जरिए तस्करी कर रहा है. गौरतलब है कि यह गैंग कंडोम में हेरोइन और कोकीन पाउडर भरकर उन्हें निगल लेता है और मलद्वार उसको निकाल लेता है पुलिस ने ऐसे भी कई केस का खुलासा किया है. हालांकि, इस तरह के मामले सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और चाक-चौबंद हो गई हैं एवं कई तरह के एहतियाती कदम उठा रही हैं.