scorecardresearch
 

साइरस मिस्त्री: टाटा से भिड़ जाने वाला कारोबारी, अंत तक लड़ता रहा हक की लड़ाई

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. महाराष्ट्र के पालघर के पास एक कार एक्सीडेंट में उनकी जान चली गई. साइरस मिस्त्री के जीवन का सबसे अहम वक्त उनका Tata Sons का चेयरमैन बनना और उसके बाद उन्हें पद से हटाया जाना रहा. पद से हटाए जाने के खिलाफ वो टाटा समूह से भिड़ गए और अंत तक अपने हक की लड़ाई लड़ते रहे.

Advertisement
X
साइरस मिस्त्री (File Photo : PTI)
साइरस मिस्त्री (File Photo : PTI)

टाटा समूह के चेयरमैन और शापूरजी पालोनजी ग्रुप के एमडी रहे अरबपति कारोबारी साइरस मिस्त्री का रविवार को निधन हो गया. 54 साल के साइरस मिस्त्री  की महाराष्ट्र में पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. कारोबार परिवार से ताल्लुक रखने वाले साइरस मिस्त्री के जीवन की सबसे अहम घटना Tata Sons का चेयरमैन बनना ही रही. करीब 4 साल तक देश के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक टाटा ग्रुप के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्हें इस पद से अचानक से हटा दिया गया. ये तब हुआ जब उनका परिवार और कारोबारी समूह शापूरजी पालोनजी ग्रुप, टाटा समूह में सबसे बड़ा सिंगल शेयरहोल्डर था.

Advertisement

साइरस मिस्त्री के लिए ये घटना किसी परिवार में होने वाले बंटवारे जैसी थी, क्योंकि वो और उनका परिवार लंबे समय से Tata Group Family का हिस्सा था और आखिर में वो अपने परिवार के ही नहीं हो सके. लेकिन साइरस मिस्त्री ने अंत समय तक हार नहीं मानी और आखिर तक अपने हक की लड़ाई लड़ते रहे. साइरस मिस्त्री वो शख्स रहे जो सीधे रतन टाटा तक से भिड़ गए और टाटा के चेयरमैन पद से हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक गए.

Tata में इतिहास रचने वाले कारोबारी

आम तौर पर मीडिया की चमक से दूर रहने वाले साइरस मिस्त्री का भारत की आम जनता ने नाम ही तब सुना, जब रतन टाटा के समूह के प्रमुख का पद छोड़ने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई. Tata Group के 100 साल से ज्यादा के इतिहास में वह दूसरे ऐसे शख्स थे, जिनका सरनेम 'टाटा' नहीं था और फिर वो ग्रुप चेयरमैन बने थे. इसकी वजह उनके परिवार के टाटा समूह के साथ ताल्लुकात थे.

Advertisement

आयरलैंड में पैदा हुए साइरस मिस्त्री

साइरस मिस्त्री भारत के एक बड़े कारेाबारी घराने में 4 जुलाई 1968 को पैदा हुए थे. शापूरजी पालोनजी मिस्त्री समूह के पलोनजी मिस्‍त्री के सबसे छोटे बेटे साइरस मिस्त्री की मां एक आयरिश महिला थीं. उनके पिता भी बाद में आयरलैंड के नागरिक बन गए थे. साइरस मिस्‍त्री का जन्‍म भी आयरलैंड में हुआ था. टाटा परिवार से उनके परिवार के यूं भी निजी संबंध रहे हैं. वजह साइरस मिस्त्री की एक बहन अल्‍लू की शादी नोएल टाटा से हुई है.

लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई

साइरस मिस्त्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रन एंड जॉन कैनन स्कूल से की. उसके बाद वो लंदन चले गए और यहां इंपीरियल कॉलेज लंदन से सिविल इंजीनियरिंग और लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमैंट की पढ़ाई की. इसके बाद जब नई ऊर्जा से लबरेज साइरस मिस्त्री इंडिया वापस लौटे तो उन्होंने अपने परिवार के पलोनजी ग्रुप में 1991 में काम करना शुरू कर दिया. 1994 में उन्हें शापूरजी पलोनजी ग्रुप में डायरेक्टर बनाया गया. 

पारिवारिक कारोबार में बनाए नए रिकॉर्ड

साइरस मिस्त्री का परिवार देश में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी में से एक शापूर पालोनजी ग्रुप को चलाता है. इसका साम्राज्य पश्चिम एशिया और अफ्रीका तक फैला हुआ है. ये ग्रुप कपड़े से लेकर रियल एस्टेट, हॉस्पिटेलिटी और बिजनेस ऑटोमेशन के सेक्टर तक में काम करता है. साइरस मिस्‍त्री के नेतृत्व में उनकी कंपनी ने भारत में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, इनमें सबसे ऊंचे रिहायसी टॉवर का निर्माण, सबसे लंबे रेल पुल का निर्माण और सबसे बड़े बंदरगाह का निर्माण शामिल है.

Advertisement

कंधों पर मिला रतन टाटा की विरासत का भार

साइरस पालोनजी मिस्त्री 2012 में टाटा संस के चेयरमैन बने. वह ग्रुप के छठे चेयरमैन थे. उनके कंधों पर रतन टाटा की विरासत का भार था, क्योंकि रतन टाटा के रिटायर होने के बाद 18 महीने की तलाश चली और फिर उनके कंधे पर टाटा की जिम्मेदारी आई. वैसे साइरस मिस्‍त्री ने 2006 में ही टाटा संस के बोर्ड में शामिल हो चुके थे, लेकिन इसकी एक वजह उनके परिवार का समूह में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखना था. ऐसे में उनको जब चेयरमैन पद से हटाया गया, तो ये फैसला चौंकाने वाला था. उनके हटने के बाद रतन टाटा फिर से समूह के अंतरिम चेयरमैन बने और आखिर में वर्तमान चेयरमैन एन. चंद्रशेखर का चयन किया गया. 

कई जानकारों का कहना है कि साइरस मिस्त्री, असल में रतन टाटा की बड़ी विरासत को संभाल नहीं पाए. जिस समय साइरस मिस्त्री को चेयरमैन बनाया गया, तब कंपनी का कारोबार 100 अरब डॉलर के आसपास था. तब मिस्‍त्री से यह उम्‍मीद जताई जा रही थी कि वे वर्ष 2022 तक इस कारोबार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचा देंगे. लेकिन आंतरिक खींचतान के बाद 2016 में साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया.

Advertisement

अंत तक लड़ी हक की लड़ाई

चेयरमैन पद से हटाए जाने के तौर-तरीके के खिलाफ साइरस मिस्त्री NCLT चले गए. उनके हक की लड़ाई का ये मामला NCLAT भी पहुंचा. टाटा समूह से भिड़ जाने वाले साइरस मिस्त्री को इस मामले में जीत भी मिली. एनसीएलएटी ने इस मामले में मिस्त्री को चेयरमैन पद पर वापस नियुक्त करने का फैसला सुनाया, लेकिन टाटा समूह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चला गया. सुप्रीम कोर्ट से टाटा समूह को भले जीत हासिल हुई, लेकिन कानून की इस लंबी लड़ाई में साइरस मिस्त्री ने हार नहीं मानी और अंत तक अपने हक के लिए लड़ते रहे.

Advertisement
Advertisement