scorecardresearch
 

रूसी टीके का ट्रायल कर रही डॉ. रेड्डीज पर साइबर अटैक! रोके दुनिया में सभी कारखानों के काम 

डॉ. रेड्डीज ने दुनिया के अपने सभी कारखानों का काम रोक दिया है. कंपनी के कई सर्वर के डेटा तक बाहरी लोगों की पहुंच हो जाने की आशंका में काम रोका गया है. 

Advertisement
X
डॉ. रेड्डीज के डेटा में सेंधमारी की आशंका
डॉ. रेड्डीज के डेटा में सेंधमारी की आशंका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डॉ. रेड्डीज को कोविड-19 के रूसी टीके के ट्रायल की इजाजत मिली है
  • कंपनी ने डेटा की सेंधमारी की आशंका में बंद किये प्लांट में काम
  • दुनिया के कई देशों में हैं इस दिग्गज भारतीय फार्मा कंपनी के प्लांट

दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज ने दुनिया के अपने सभी कारखानों का काम रोक दिया है. कंपनी पर साइबर अटैक और कई सर्वर के डेटा तक बाहरी लोगों की पहुंच हो जाने की आशंका में काम रोका गया है. कंपनी का कहना कि अगले 24 घंटे में कामकाज शुरू हो सकता है. 

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही डॉ. रेड्डीज को भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल से कोविड-19 के लिए रूसी टीके के भारत में दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत मिली है. इस साइबर अटैक की खबर आने के बाद बीएसई पर डॉ. Dr Reddy's के शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 4832 रुपये पर पहुंच गये. हालांकि बाद में यह थोड़े संभले. दोपहर 1.30 बजे तक कंपनी के शेयर 4985 के आसपास कारोबार कर रहे थे.

डेटा सेंटर को आइसोलेट किया गया 

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया है कि साइबर हमले को देखते हुए उसने अपने सभी डेटा सेंटर को आइसोलेट कर दिया है. Dr Reddy's के भारत, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका और ब्राजील में कारखाने हैं. खबर के मुताबिक यह साइबर हमला भारतीय समयानुसार कल यानी बुधवार की रात करीब 2.30 बजे हुआ. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के CIO मुकेश राठी ने कहा, 'एक साइबर अटैक का पता लग जाने की वजह से हमने जरूरी बचाव कार्रवाई के तहत सभी डेटा सेंटर को आइसोलेट कर दिया है. हमें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में सभी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. इस घटना से हमारे कामकाज पर ज्यादा असर की आशंका नहीं है.' 

रूस में बने कोविड-19 टीके के ट्रायल की मिली है इजाजत

डॉ. रेड्डीज और आरडीआईएफ (RDIF) को भारत में स्पुतनिक V वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति कुछ दिनों पहले ही मिली है. 

हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के मुख्यायल और रूसी नियंत्रण वाले रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) को ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से भारत में स्पुतनिक V वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. 

इससे पहले पिछले महीने सितंबर में डॉ. रेड्डीज और आरडीआईएफ ने स्पुतनिक V वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल और भारत में इसके वितरण को लेकर साझेदारी की थी. साझेदारी के हिस्से के रूप में, आरडीआईएफ भारत में डॉ. रेड्डीज को विनियामक अनुमोदन पर वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा.
 

 

Advertisement
Advertisement