पाकिस्तान ने भारत से चीनी और कपास आयात करने पर अगले ही दिन यू-टर्न ले लिया. इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने फिर से कश्मीर में धारा-370 की वापसी तक व्यापार नहीं करने की बात कही है. जानें क्या है पूरा मामला
कैबिनेट ने खारिज किया प्रस्ताव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने गुरुवार को इकोनॉमिक कॉर्डिशन कमेटी के भारत से चीनी और कपास का आयात शुरू करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. मंत्रिमंडल के इस निर्णय से एक दिन पहले ही कॉर्डिशन कमेटी ने भारत के साथ व्यापार फिर शुरू करने की अपील की थी.
ये सिफारिश की थी कॉर्डिशन कमेटी ने
पाकिस्तान की कैबिनेट इकोनॉमिक कॉर्डिशन कमेटी ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट में भारत के साथ चीनी, कपास और कॉटन यार्न का व्यापार फिर शुरू करने की अपील की थी. यदि इसे कैबिनेट से मंजूरी मिलती तो भारत और पाकिस्तान के बीच 19 माह से बंद पड़ा व्यापार फिर शुरू हो जाता.
कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से रुका व्यापार
दोनों देशों के राजनयिक संबंधों से तो सब वाकिफ हैं. लेकिन 5 अगस्त 2019 को भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य का बंटवारा कर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने और संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने से पाकिस्तान आगबबूला हो गया और उसने भारत के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया. उससे पहले भारत भी पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200% का आयात शुल्क लगा चुका था. इस तरह दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग ठप हो गया था.
गृह मंत्री शेख रशीद का कश्मीर राग
इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने फिर से कश्मीर का राग अलापा है. उन्होंने कहा कि जब तक भारत अनुच्छेद-370 पर लिए फैसले को वापस नहीं लेता है. तब तक पाकिस्तान भारत के साथ कोई व्यापार नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: