scorecardresearch
 

बदलेगी दिल्ली की तस्वीर, जापान के लोन से एरोसिटी से तुगलकाबाद पहुंचेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ, बेंगलुरू मेट्रो के विस्तार के लिए जापान भारत को दीर्घकालिक लोन देगा. जापान के इस लोन  देश में और भी कई क्षेत्रों में विकास होगा, जानें कहां क्या बदलने वाला है...

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली मेट्रो (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में 20,000 किमी पानी की पाइपलाइन
  • बेंगलुरू में केंपेगौड़ा एयरपोर्ट तक पहुंचेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ, बेंगलुरू मेट्रो के विस्तार के लिए जापान भारत को दीर्घकालिक लोन देगा. जापान के इस लोन  देश में और भी कई क्षेत्रों में विकास होगा, जानें कहां क्या बदलने वाला है...

Advertisement

पूरी दिल्ली में होगा मेट्रो का जाल
जापान के लोन से दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का काम पूरा होगा. इसमें 12.5 किलोमीटर की मुकुंदपुर-मौजपुर लाइन और 28.9 किलोमीटर की जनकपुरी वेस्ट से आर.के.आश्रम की लाइन विस्तार होगा. साथ ही एरोसिटी से तुगलकाबाद के बीच 23.6 किलोमीटर की नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो को जापान से 79.44 अरब रुपये का लोन मिलेगा.

बेंगलुरू में एयरपोर्ट तक पहुंचेगी मेट्रो
जापान के इसी लोन से बेंगलुरू मेट्रो के दूसरे चरण का विस्तार होगा. इससे मेट्रो बेंगलुरू के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एरिया और केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगी. बेंगलुरू मेट्रो को जापान से करीब 33.10 अरब रुपये का लोन मिलेगा.

जापान भारत को 148.94 अरब रुपये (लगभग 225 अरब येन) का लोन देगा. इसके लिए भारत में जापान के राजदूत सुजुकी सतोषी और वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव सी. एस. मोहपात्रा के बीच शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. इस लोन से सिर्फ दिल्ली और बेंगलुरू की मेट्रो का ही विस्तान नहीं होगा. बल्कि राजस्थान और हिमाचल में भी विकास काम होगा.

Advertisement

राजस्थान में 20,000 किमी पानी की पाइपलाइन
राजस्थान के झुंझनू और बाड़मेर जिलों में 29.79 अरब रुपये के लोन से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना है. साथ ही 20,000 किलोमीटर की पानी की पाइपलाइन भी बिछाई जानी है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में फसल डायवरफिकेशन प्रोजेक्ट के फेज-2 पर भी इसी लोन से काम होना है. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement