scorecardresearch
 

Dawood Ibrahim: कौन है वह वकील? जिसने 1300 गुना दाम देकर खरीद ली दाऊद इ‍ब्राहिम की जमीन

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इ‍ब्राहिम (Dawood Ibrahim) की जब्‍त की गई प्रॉपर्टी को दिल्‍ली के एक वकील ने खरीदा है. इसने पहले भी दाऊद की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी.

Advertisement
X
Dawood Ibrahim
Dawood Ibrahim

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इ‍ब्राहिम (Dawood Ibrahim) की प्रॉपर्टी जब्‍त हो चुकी है. दाऊद इ‍ब्राहिम की एक पॉपर्टी की नीलामी (Dawood Ibrahim Property Auction) की गई, जिसे दिल्‍ली के एक वकील ने खरीदा.  171 वर्गमीटर एग्रीकल्‍चर लैंड के लिए वकील ने रिजर्व रेट से 1300 गुना से भी ज्‍यादा कीमत दी. इस जमीन की कीमत सरकार की ओर से सिर्फ 15000 रुपये तय किया गया था, जिसके लिए वकील ने 2 करोड़ रुपये दिए. 
   
स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम, 1976 के तहत चार प्रॉपर्टी को बोली के लिए रखा गया था, जो महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित हैं और इस प्रॉपर्टी की कुल रिजर्व प्राइस सिर्फ 19.22 लाख रुपये थी. दाऊद इब्राहिम की मां अमीना बी (Dawood Ibrahim Mother) से रिलेटेड प्रॉपर्टी की बोली लगाने के लिए कोई बोली लगाने वाला नहीं था. 

Advertisement

क्‍यों 1300 गुना ज्‍यादा दी कीमत? 
दिल्‍ली के वकील अजय श्रीवास्‍तव ने दाऊद इब्राहिम की 171 वर्गमीटर की जमीन (Dawood Ibrahim Land) को खरीदा है. इन्‍होंने नीलामी में ये प्रॉपर्टी तीन तरीकों से ई-नीलामी, सार्वजनिक नीलामी और निविदा से खरीदा है. वकील ने बताया कि 15,440 रुपये के रिजर्व रेट वाले प्लॉट को इतनी अधिक कीमत में इस कारण खरीदा क्‍योंकि सर्वे संख्‍या और राशि अंक ज्‍योतिष में एक आंकड़े को जोड़ते हैं, जो उनके पक्ष में काम करता है. 

अभी तक नीलाम हो चुकी हैं इतनी प्रॉपर्टी
भारत में मोस्‍ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी (Dawood Ibrahim Property) बहुत है, जिसमें से उसकी और उसके परिजनों की कुल 11 संपत्तियों की नीलामी की जा चुकी है. दाऊद की संपत्तियों की पहली नीलामी 2000 में हुई थी. उस समय इसकी बोली लगाने के लिए कोई सामने नहीं आया था.  

Advertisement

पहले भी दाऊद की प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं ये वकील 
गौरतलब है कि अजय श्रीवास्तव ने 2001 में मुंबई के नागपाड़ा में आतंकवादी के स्वामित्व वाली दो दुकानें भी खरीदीं थीं. उन्हें अभी भी दुकानों का कब्ज़ा नहीं मिला है, जबकि मुंबई की एक अदालत ने 2011 में उनके पक्ष में फैसला सुनाया था. इस आदेश को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. बता दें दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और माना जाता है कि वह कराची में छिपा हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement