Delhi to Jaipur travel time: मोदी सरकार जिस तरह से तेजी से राजमार्गों का विकास कर रही है, उसकी वजह से अगले छह महीने में दिल्ली से जयपुर सिर्फ डेढ़ घंटे में और एक साल के भीतर दिल्ली से चंडीगढ़ सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने यह दावा किया है.
नितिन गडकरी ने कहा कि सभी पक्षों की भागीदारी और सामूहिक टीम भावना से काम करने की वजह से कोविड महामारी के बावजूद इस बारे में काम के अच्छे नतीजे आ रहे हैं. इसकी वजह से भारत ने हर दिन 38 किमी सड़क बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और जल्द ही यह लक्ष्य 100 किमी के पार हो जाएगा. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की सालाना बैठक 2021 को संबोधित करते हुए बुधवार को गडकरी ने यह दावा किया.
नितिन गडकरी ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर सड़कों (highways) के विकास से दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2 घंटे में, दिल्ली से हरिद्वार 2 घंटे में, दिल्ली से चंडीगढ़ 2 घंटे में पहुंचा सकेगा. यही नहीं, अगले छह माह के भीतर दिल्ली से जयपुर सिर्फ डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए समयबद्ध, पारदर्शी तरीके से काम करना होगा और तेजी से निर्णय लेने होंगे. सीआईआई की सालाना बैठक का विषय है-इंडिया@75: गवर्नमेंट ऐंड बिजनेस वर्किंग टुगेदर फॉर आत्मनिर्भर भारत.
GPS आधारित ट्रैकिंग सिस्टम
GPS आधारित ट्रैकिंग सिस्टम की बात करते हुए गडकरी ने कहा कि इसके बारे में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से प्रेजेंटेशन हासिल हुए हैं और तीन महीने के भीतर इसके बारे में ठोस नीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक साल के भीतर पूरी तरह से जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन लागू करने की योजना बना रही है.