कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं बंद हैं. हालांकि, कुछ देशों के साथ समझौते की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय रूट पर मंजूरी दी गई है. इसी के तहत जर्मनी और भारत सरकार के बीच समझौता हुआ और लुफ्थांसा समूह को उड़ान की मंजूरी मिली है. जर्मनी की लुफ्थांसा समूह ने बताया कि कोविड-19 संकट के बावजूद जर्मनी से भारत और भारत से जर्मनी यात्रा की मांग ऊंची बनी हुई है. कंपनी ने दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा फिर शुरू करने के लिए हुए द्विपक्षीय समझौते का स्वागत किया.
इस रूट पर चलेगी उड़ान
लुफ्थांसा समूह के सीनियर अधिकारी जॉर्ज एट्टियिल ने कहा कि अगस्त के अंत तक कंपनी फ्रेंकफर्ट और म्यूनिख से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ाने शुरू कर देगी. कंपनी इसके अलावा भारत में स्थानीय स्तर पर उड़ानें शुरू करने के लिए आधिकारिक रूप से आवेदन करने पर सोच रही है. वह इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर रही है.
ये पढ़ें—कई देशों के साथ भारत का 'एयर बबल्स' करार, जानें क्या हैं इसके मायने
भारत अहम अंतरराष्ट्रीय बाजार
उन्होंने कहा कि भारत उसके सबसे अहम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक है. हम इस दिशा में सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं. दरअसल, कोविड-19 संकट के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति रही. भारत में भी 24 मार्च से लॉकडाउन रहा जिसके चलते हवाई यात्रा पर प्रतिबंधित रही. एट्टियिल ने लॉकडाउन के संदर्भ में कहा कि मध्य मार्च में दुनिया से कट जाने के बाद से अब हम कमोबेशी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों जर्मनी के एयरलाइन समूह लुफ्तांसा ने भारत में उड़ान सेवाएं बहाल करने की अनुमति मांगी थी. लुफ्तांसा समूह ने भारत में खाली विमानों को उड़ाने और यात्रियों को केवल यूरोप के गंतव्यों के लिए उड़ान भरने की पेशकश की थी.