भारत में इंटरनेशनल उड़ानों (International Flights) पर अभी रोक नहीं हटने वाली है. डीजीसीए (DGCA) ने बुधवार को जारी नए सर्कुलर (Circular) में इसकी जानकारी दी. विदेशी उड़ानों पर लगी रोक अब 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है. इससे साफ है कि अब इन्हें दोबारा शुरू करने पर मार्च में ही कोई फैसला हो पाएगा.
करीब 2 साल से विदेशी उड़ानों पर लगी है रोक
भारत में विदेशी उड़ानों पर करीब दो साल से रोक जारी है. कोरोना महामारी के चलते 2020 में 23 मार्च को देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था. विदेशी उड़ानों का परिचालन तब से ही बंद है. हालांकि बाद में जुलाई 2020 में कुछ देशों के साथ खास बबल अरेंजमेंट के तहत उड़ानें शुरू की गई. अभी करीब 40 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट (Bubble Arrangement) वाली खास पैसेंजर फ्लाइट्स (Passenger Flights) का परिचालन हो रहा है.
इन उड़ानों को मिलेगी छूट
विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने बुधवार को जारी नए सर्कुलर में बताया कि शेड्यूल्ड इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स (Scheduled International Passenger Flights) पर भारत में लगी रोक 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है. मालवाहक उड़ानों और बबल अरेंजमेंट की फ्लाइट्स को इस रोक से छूट है. डीजीसीए ने कहा कि ये पाबंदी इंटरनेशनल ऑल-कार्गो ऑपरेशंस (International All-Cargo Operations) और मंजूरी प्राप्त फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी. बबल अरेंजमेंट की फ्लाइट्स पर भी कोई असर नहीं होगा.
विदेशी उड़ानें शुरू होने से पहले आ गई तीसरी लहर
कोरोना की दूसरी लहर के बाद मामले कम होने पर पिछले साल के अंत में विदेशी उड़ानों पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया गया था. डीजीसीए ने 26 नवंबर 2021 को बताया था कि 15 दिसंबर 2021 से विदेशी उड़ानें शुरू हो जाएंगी. हालांकि इस फैसले पर अमल होने से पहले दुनिया भर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रकोप शुरू हो गया. इसे देखते हुए डीजीसीए ने एक दिसंबर 2021 को बताया कि 26 नवंबर के फैसले को वापस ले लिया गया है. नियामक ने तब यह साफ नहीं किया था कि विदेशी उड़ानों पर रोक कब तक जारी रहेगी.