scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, धनतेरस से पहले चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 78246 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (शुक्रवार) सुबह सस्ता होकर 78064 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Gold - Silver
Gold - Silver

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोना 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 96 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78064 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 96075 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 78246 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (शुक्रवार) सुबह सस्ता होकर 78064 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में गिरावट आई है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77751 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 71507 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 58548 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 45667 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     78246 78064 182 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      77933 77751 182 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      71673 71507 166 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      58685 58548 137 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      45774 45667 107 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      97493 96075 1418
 रुपये सस्ता

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

Gold-Silver Price


अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement