अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश की तैयारी कर रहे हैं, तो आज से आपको शानदार मौका मिलने वाला है. आज से एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का आईपीओ ओपन हो रहा है. 251.15 करोड़ रुपये का ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए महीने के आखिरी दिन यानी 30 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी की ओर से 216 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
कंपनी ने तय किया ये प्राइसबैंड
धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 14.83 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Bidders) और 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल (NII) बिडर्स के लिए आरक्षित है.
8 दिसंबर को हो सकती है लिस्टिंग
लॉट साइज की बात करे तो इस आईपीओ के लिए यह 60 इक्विटी शेयरों का है. इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को अपर प्राइस बैंड पर कम से कम 14,220 रुपये एक लॉट के लिए निवेश करने होंगे. 20 नवंबर को आईपीओ बंद होने के बाद इन्वेस्टर्स को शेयरों का अलॉटमेंट 5 दिसंबर को किया जाएगा. जबकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 दिसंबर को हो सकती है.
ग्रे-मार्केट में शेयर मचा रहे धमाल
Dharmaj Crop Guard के शेयर ग्रे-मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं. कंपनी के शेयर जहां शनिवार को 60 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, तो वहीं अब इनका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 65 रुपये पर पहुंच गया है. आईपीओ पेश होने से एक दिन पहले इसे एंकर निवेशकों को लिए खोला गया था और इन इन्वेस्टर्श से कंपनी ने 74.95 करोड़ रुपये की रकम जुटा ली है.
क्या करती है कंपनी?
यह एग्रोकेमिकल कंपनी कीटनाशक, फंगीसाइड्स, हर्बीसाइड्स, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर, माइक्रो फर्टिलाइजर्स और एंटीबायोटिक जैसे कई एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स तैयार करती है. इस आईपीओ के साथ ही नवंबर के लास्ट में शेयर बाजार निवेशकों को एक और इश्यू में पैसा लगाने का मौका मिलने वाला है. दरअसल, 30 नवंबर को धर्माज क्रॉप का इश्यू बंद होने के दिन ही Uniparts India का इश्यू खुलने वाला है, जो 836 करोड़ रुपये का है.