Petrol-Diesel Price In Bhopal: भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं. अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के ताजा अपडेट्स के अनुसार, भोपाल में बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 31 तो डीजल में 30 पैसे की वृद्धि हुई है.
कीमतों में वृद्धि के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. भोपाल में जहां पेट्रोल 111.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं, डीजल भी सौ का आंकड़ा पार करते हुए 100.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें सबसे ज्यादा है. एमपी में पेट्रोल पर 33% तो वहीं डीज़ल पर 23% वैट लगता है. यही वजह है कि यहां ईधन की बढ़ती कीमतों के पीछे इसे भी एक बहुत बड़ा कारण बताया जा रहा है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के साथ ही देश भर में पेट्रोल और डीजल के रेट में हो रही बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 6 दिनों के भीतर पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 5 बार इजाफा देखा गया है. इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने ज़िला इकाइयों को प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं.
कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'पेट्रोल- डीज़ल- रसोई गैस' की आसमान छूती क़ीमतों ने व बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. भाजपा सरकार इन पर लगे भारी भरकम करों में कमी कर राहत देने की बजाय बढ़ती महंगाई पर जनता का मज़ाक उड़ा रही है.
पेट्रोल- डीज़ल- रसोई गैस की आसमान छूती क़ीमतों ने व बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 6, 2021
पेट्रोल - 111 रुपये , डीज़ल - 101 रुपये , रसोई गैस में बढ़ोतरी जारी जल्द होगी 1001 रुपये…
कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस इस मूल्यवृद्धि पर चुप नहीं बैठेगी, जल्द ही करों में कमी कर जनता को राहत दी जाए. इस मूल्यवृद्धि के विरोध व बढ़ती महंगाई को लेकर हम प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.