scorecardresearch
 

11000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी ये कंपनी, कोरोना की पड़ी मार

कोरोना वायरस संकट के चलते वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान क‍िया है.

Advertisement
X
अधिकतर अंशकालिक कर्मचारी हैं
अधिकतर अंशकालिक कर्मचारी हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड 11,000 कर्मचारियों की और छंटनी करेगी
  • कुल नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 18,000 होगी
  • कंपनी इन कर्मचारियों की इस साल के अंत तक छंटनी कर देगी

कोरोना वायरस के संकट के बीच दुनियाभर में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है. इसमें अमेरिका की वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं. अब वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड 11,000 कर्मचारियों की और छंटनी करेगा. इसके बाद कंपनी के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में महामारी की वजह से नौकरी गंवाने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 18,000 हो जाएगी.

Advertisement

डिज्नी वर्ल्ड के 11,350 कर्मचारियों ने एक संगठन बनाया है. इसमें अधिकतर अंशकालिक कर्मचारी हैं. वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड ने इन कर्मचारियों के स्थानीय और राज्य स्तरीय नेताओं को लिखे पत्र में कहा कि वह इन कर्मचारियों की इस साल के अंत तक छंटनी कर देगी. कंपनी के अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि फ्लोरिडा में संघ से बाहर वाले 6,400 कर्मचारियों की छंटनी भी की जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस साल की शुरुआत में डिज्नी वर्ल्ड में काम करने वाले 720 कलाकार और गायक को नौकरी से निकाल दिया गया था. इन कलाकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रमिक संगठन एक्टर्स इक्विटी एसोसिएशन के मुताबिक नौकरी से निकाले जाने की वजह कंपनी के फ्लोरिडा रिसॉर्ट में कई लाइव मनोरंजन शो का रद्द हो जाना है. वाल्ट डिज्नी ने पिछले महीने फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया में अपनी पार्क इकाई से 28,000 नौकरियां खत्म करने का निर्णय किया था.यह पूरी कवायद उसकी इसी योजना का हिस्सा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement