scorecardresearch
 

Diwali Special Stocks: इस दिवाली कौन-कौन से शेयर खरीदें? आ गए ये 10 नाम, जानें टारगेट प्राइस

Diwali Top Stocks: जेएम फाइनेंशियल ने दिवाली 2024 के लिए 10 स्टॉक पिक किया है, जो दिवाली पर शानदार मुनाफा करा सकते हैं. बता दें दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शुक्रवार, 1 नवंबर को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक होगा.

Advertisement
X
Diwali Special Stocks
Diwali Special Stocks

पिछली दिवाली के बाद से भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्‍स (Sensex) 12 नवंबर 2023 से 25 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इसी अवधि के दौरान बीएसई मिडकैप और BSE स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स ने 49 फीसदी और 47 प्रतिशत की तेजी दिखाई है. एक्‍सपर्ट्स ने माना है कि इस तेजी की बड़ी वजह मार्केट में घरेलू निवेशकों द्वारा जमकर निवेश रहा है. ऐसे में आगे भी एक्‍सपर्ट्स आगे भी शानदार तेजी का अनुमान लगा रहे हैं. 

Advertisement

वहीं GM फाइनेंशियल ने दिवाली 2024 के लिए 10 स्टॉक पिक किया है, जो दिवाली पर शानदार मुनाफा करा सकते हैं. बता दें दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शुक्रवार, 1 नवंबर को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक होगा. अब आइए जानते हैं उन 10 स्‍टॉक्‍स के बारे में जो आपके पोर्टफोलियों को बढ़ा सकते हैं. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (RIL Share) ने बाजार की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है. साल 2024 में निफ्टी 50 ने 15 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि रिलायंस ने सिर्फ 5 फीसदी की तेजी दिखाई है.  जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि ये शेयर 3,500 रुपये तक जा सकता है. 

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 
जेएम फाइनेंशियल का मानना ​​है कि पावर ग्रिड का वैल्‍यूवेशन 3.1 गुना FY26E P/BV पर उचित है, स्टॉक लगभग 4% का अच्छा डिविडेंड प्रदान करता है, जोखिम भी कम है और 18 फीसदी का आरओई बनाए रखेगी. ऐसे में जेएम फाइनेशियल ने इसे लेकर 383 रुपये का टारगेट रखा है. 

Advertisement

बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस के शेयर में पिछले 2 महीनों में 20% की अच्छी रिकवरी देखी गई है. इतनी तेजी के बाद भी अभी शेयरों में उछाल बाकी है. पिछले 2-3 वर्षों में बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ 25% से अधिक पर बनी हुई है. वहीं बाकी चीजों में भी इसमें सुधार हुआ है. ऐसे में जेएम फाइनेंशियल ने बजाज फाइनेंस के शेयर प्राइस टारगेट 8,552 रुपये रखा है. 

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस
पिछले कुछ साल से कंपनी अपने हेल्‍थ और मोटर इंश्‍योरेंस सेगमेंट में मजबूत स्थिति बनाए रखी हुई है. इन क्षमताओं के साथ कंपनी नंबर वन प्‍लेयर बना हुआ है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आगे इसके शेयरों में 15 फीसदी की उछाल दिखाई देती है. इसका टारगेट प्राइस 2,450 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. 

जिंदल स्टील एंड पावर 
जिंदल स्‍टील एंड पावर (JSPL) भारत के स्‍टील निर्माताओं में से एक है, जिसकी वर्तमान क्षमता 9.6mtpta है. कंपनी अपनी क्रूड स्‍टील उत्‍पादन क्षमता को 65 प्रतिशत बढ़ाकर 15.9mtpa करने के लिए पूंजीगत व्यय कर रही है. इसे लेकर जेएम फाइनेंशियल ने जिंदल स्‍टील के शेयरों पर टारगेट प्राइस 1,150 रुपये तय किया है. 

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी 
एक्‍सपर्ट ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 264 रुपये प्रति शेयर रखा है. NALCO का Q2FY25 EBITDA एल्युमिना/एल्युमिनियम की कीमत में वृद्धि, कम लागत और कैप्टिव कोल माइनिंग के लाभ से समर्थित होकर लगभग 3 गुना बढ़कर 1,200 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. 

Advertisement

ग्रेविटा इंडिया
ग्रेविटा इंडिया भारत के रीसाइक्लिंग उद्योग में एक प्रमुख प्‍लेयर है और वर्तमान में तीन वर्टिकल यानी लीड, एल्युमिनियम, प्लास्टिक में काम करता है और अन्य वर्टिकल (स्टील, पेपर और लिथियम-आयन बैटरी) में विविधता लाने की ठोस योजना है. ऐसे में इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 3,068 रुपये रखा गया है. 

मैक्रोटेक डेवलपर्स 
लोढ़ा को मजबूत परिचालन नकदी प्रवाह (OCF) उत्पन्न करने की उम्मीद है, क्योंकि कलेक्‍शन बीफोर सेल पिछले 3 वर्षों में वृद्धि के बराबर है. कंपनी अगले 3 वर्षों के लिए औसतन 7,000-8,000 करोड़ रुपये का OCF पैदा करेगी. जेएम फाइनेंशियल का अनुमान है कि इसके शेयरों का टारगेट प्राइस 1,480 रुपये होगा. 

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक
2,200 रुपये तक ओलेक्‍ट्रा ग्रीनटेक के शेयर जा सकते हैं. क्‍योंकि ओलेक्ट्रा भारत में इलेक्ट्रिक बसों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. इसने हैदराबाद में ग्रीनफील्ड अत्याधुनिक प्लांट स्थापित किया है जिसकी क्षमता 5,000 यूनिट प्रति वर्ष है और इसे 10,000 यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. 

अशोका बिल्डकॉन 
इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 290 रुपये रखा गया है, क्‍योंकि कंपनी को FY2024-2026E में 33% का PAT CAGR और FY26E में 10% का मजबूत ROE मिलने की उम्मीद है. JM Financial ने कंपनी के EPC व्यवसाय का वैल्‍यूवेशन 12x सितंबर-FY26E कोर EPS, HAM पोर्टफोलियो का 1.6x P/B और अन्य ABL परिसंपत्तियों का 0.5x P/B पर किया है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement