scorecardresearch
 

Diwali Muhurat Trading 2024: कब है मुहूर्त ट्रेडिंग? NSE ने की तस्वीर साफ... जानें इसकी टाइमिंग और महत्व

Diwali Muhurat Trading 2024: इस बार दिवाली पर शेयर बाजार में होने वाली खास मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन था कि ये 31 अक्टूबर को होगी या फिर 1 नवंबर को, इसे लेकर NSE की ओर से तस्वीर साफ कर दी गई है.

Advertisement
X
1 नवंबर को होगी शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग
1 नवंबर को होगी शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग

देश में दिवाली (Diwali 2024) की धूम शुरू हो गई है और रोशनी के इस पर्व का आम लोगों के साथ ही शेयर बाजार (Stock Market) इन्वेस्टर्स को भी बेसब्री से इंतजार रहता है. दरअसल, दिवाली पर मार्केट में खास मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) की परंपरा है और इस बार ये कब और किस समय होगी इसका खुलासा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से कर दिया गया है. दरअसल, इस खास ट्रेडिंग के 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को होने को लेकर कन्फ्यूजन चल रहा था.   

Advertisement

1 नवंबर को होगी खास मुहूर्त ट्रेडिंग
BSE-NSE एक नवंबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे का खास मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे. संवत 2081 की शुरुआत पर होने वाले इस ट्रेडिंग सेशन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है और ये शाम के 6 से 7 बजे के बीच होगा. दोनों इडेक्स ने ऐलान किया है कि Stock Market का प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 से 6:00 बजे तक होगा. एक दो मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन को छोड़ दें, तो हर बार इस खास मौके पर निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को बेहतरीन रिटर्न हासिल हुआ है. 

क्यों खास होती है ये ट्रेडिंग? 
Diwali के दिन शेयर बाजार में खास ट्रेडिंग की परंपरा है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. वैसे तो दिवाली को शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन महज एक घंटे के लिए विशेष तौर पर इसे खोला जाता है. इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग से समृद्धि आती है और पूरे साल निवेशकों पर धन बरसता है. दिवाली पर यह ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन, करेंसी एंड कमोडिटी मार्केट, तीनों में होती है. 

Advertisement

पांच दशक पुरानी है यह परंपरा 
शेयर बाजार (Share Market) में दिवाली के दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा आज की नहीं, बल्कि पांच दशक पुरानी है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था. विशेषज्ञ बताते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी हुई है और अधिकांश लोग इस दिन शेयर खरीदते हैं. हालांकि, आमतौर पर ये निवेश काफी छोटे और प्रतीकात्मक होते हैं.

लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर खरीदारी
मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2023) सेशन में निवेशक और ब्रोकर्स मूल्य-आधारित स्टॉक खरीदते हैं, जो लंबी अवधि के लिए अच्छे होते हैं. निवेशक मानते हैं कि इस अवसर पर खरीदे गए शेयरों को भाग्यशाली आकर्षण के रूप में रखा जाना चाहिए. वे शेयर खरीदते हैं और यहां तक कि उन्हें अगली पीढ़ी तक ले जाते हैं. दिवाली को कुछ भी नया काम शुरू करने के लिए शुभ माना जता है. ऐसे में कई निवेशक इस विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement