देश की अंतरराष्ट्रीय विमान माल ढुलाई (कार्गो) अक्टूबर में एक साल पूर्व के 90 प्रतिशत पर पहुंच गई. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी. पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘25 मई से हमारे आकाश और हवाईअड्डों ने 1.81 करोड़ से अधिक घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है. एक अन्य क्षेत्र जिसमें गतिविधियों में उल्लेखीय सुधार हुआ है, वह विमान के जरिये माल ढुलाई का रहा है. ’’
केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 में जारी आदेश में संशोधन करते हुए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और 19 नवंबर 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था.
देश से वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में 5.12 प्रतिशत घटकर 24.89 अरब डॉलर रह गया. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले सितंबर में निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.
ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की इस धनतेरस पर रिटेल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक रही.कंपनी को उम्मीद है कि नवंबर में उसकी बिक्री पिछले महीने से काफी अच्छी रहेगी.कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेंट-अप डिमांड और फेस्टिव सीजन सेल से अक्टूबर और नवंबर में उसकी बिक्री में तेजी आई है.
इन्फो एज की कंपनी जोमैटो ने लक्जर, कोरा और स्टीडव्यू सहित छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर यानी 1,455.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है. इन्फो एज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘जोमैटो ने छह विभिन्न निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा कर लिया है.इस निवेश के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है.’’
भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान एवं निपटान प्रणाली कानून के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
कर्ज के बोझ तले दबी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उसके चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के नतीजों में विलंब हो रहा है. कंपनी इस माह के अंत तक वित्तीय नतीजों की घोषणा कर सकती है. कंपनी ने कहा है कि वह 30 सितंबर को समाप्त तिमाही और छमाही नतीजों की घोषणा 30 नवंबर या उससे पहले करेगी.