scorecardresearch
 

Multibagger Stock : चार महीने में ही ये स्टॉक बना मल्टीबैगर, दूध-दही बेचती है कंपनी

डोडला डेयरी के शेयर सोमवार को लगभग 19 प्रतिशत बढ़कर 908.40 रुपये पर पहुंच गए. ये स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल है. डोडला डेयरी के शेयरों को जून 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था.

Advertisement
X
चार महीने में ही मल्टीबैगर बना ये स्टॉक.
चार महीने में ही मल्टीबैगर बना ये स्टॉक.

जून 2023 तिमाही में कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के बाद डोडला डेयरी (Dodla Dairy) के शेयरों ने सोमवार को जोरदार छलांग लगाई है. दिन के कारोबारी सत्र में डोडला डेयरी के शेयर लगभग 19 फीसदी चढ़ गए. डायरी काउंटर में नई बढ़ोतरी ने स्टॉक को केवल चार महीने में ही मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger) में तब्दील कर दिया है.

Advertisement

प्रॉफिट में हुआ इजाफा

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डोडला डेयरी ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर नेट प्रॉफिट में 41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है. साथ ही 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन सालाना आधार पर 77 बेसिस प्वाइंट (BPS) बढ़कर 4.2 फीसदी हो गया. 

पहली बार रेवेन्यू 800 करोड़ के पार

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 717 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 800 करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 60.3 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 104 फीसदी बढ़कर 7.3 फीसदी हो गया.

Advertisement

4 महीने में 120 फीसदी चढ़ा स्टॉक

डोडला डेयरी के शेयर सोमवार को लगभग 19 प्रतिशत बढ़कर 908.40 रुपये पर पहुंच गए. ये स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,250 रुपये से अधिक हो गया. पिछले तीन सत्रों में स्टॉक 45 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. डोडला डेयरी के शेयर मल्टीबैगर स्टेटस का दावा कर रहा है. क्योंकि स्टॉक 13 मार्च 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 417 रुपये से चार महीने से थोड़ा अधिक समय में लगभग 120 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले तीन महीनों में स्टॉक लगभग 90 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक महीने में यह 50 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है.

कब हुई थी लिस्टिंग

डोडला डेयरी के शेयरों को जून 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था. कंपनी ने 421-428 रुपये की रेंज में अपने शेयर बेचकर 520 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे. दो साल से अधिक समय में यह शेयर अपने आईपीओ मूल्य से दोगुने से भी अधिक हो गया है. डोडला डेयरी 1995 में स्थापित भारत की अग्रणी एकीकृत डेयरी कंपनियों में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दूध, छाछ, घी, दही, पनीर, फ्लेवरड दूध, दूध पेड़ा, लस्सी, आइसक्रीम और दूध की मिठाइयां शामिल हैं. डोडला डेयरी के प्रोडक्ट 13 राज्यों में उपलब्ध हैं.

Advertisement

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Advertisement
Advertisement